बस एक फोन पर बन जाएगा बंद पड़ा चापानल ..

सरकारी चापानलों के बंद होने की सूचना लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर के कंट्रोल रूम 06183-295053 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चापानल बंद होने या पेयजल संकट होने की सूचना दी जा सकती है.






- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के द्वारा जारी किए गए नंबर
- सभी 11 प्रखंडों में हो सकेगी चापानलों की मरम्मति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अत्यधिक गर्मी का मौसम एवं लू को देखते हुए पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु विभागीय एवं सरकारी चापानलों का मरम्मति कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत जिला के सभी 11 प्रखंडों में चलंत चापानल मरम्मति दलों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चापानलों की मरम्मत उन्हें कर चालू किया जा रहा है. सरकारी चापानलों के बंद होने की सूचना लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर के कंट्रोल रूम 06183-295053 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चापानल बंद होने या पेयजल संकट होने की सूचना दी जा सकती है.

अभियंताओं को भी दी जा सकती है सूचना :

इसके अतिरिक्त इसकी सूचना प्रखंड के प्रभारी कनीय अभियंता को उपलब्ध कराने पर त्वरित रूप से चापानल की मरम्मत कराई जायेगी. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पदाधिकारी बक्सर का नाम व मोबाइल नंबर बक्सर सदर प्रखंड के लिए मोजाहिदुल इस्लाम, मोबाइल नंबर 8544428815, इटाढ़ी प्रखंड के लिए राजकेश्वर राम, मोबाइल नंबर 8544429038, ब्रह्मपुर एवं चक्की के लिए मिथलेश राम, मोबाइल नंबर 8544429043, केसठ, नावानगर एवं चौगाई के लिए सुग्रीव कुमार, मोबाइल नंबर 8544428746, डुमरांव के लिए रविरंजन, मोबाइल नंबर 8544429055, सिमरी प्रखंड के लिए अरुण कुमार, मोबाइल नंबर 8544429016, राजपुर प्रखंड के लिए सुरेंद्र कुमार, मोबाइल नंबर 8544428951 एवं चौसा प्रखंड के लिए राजेश्वर राम, मोबाइल नंबर 8544429038 है.

इसके अतिरिक्त विभागीय टॉल फ्री नंबर 18001231121 पर भी सूचना दी जा सकती है. साथ ही कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय के मोबाइल फोन नंबर 9199816975 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं.

महिला मुखिया का नाम लेकर ड्रामा कर रहे शराबी का यह वीडियो हुआ वायरल : 










Post a Comment

0 Comments