वीडियो : अनुशासनहीनता के आरोपों का जवाब देने से पहले पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षों ने दर्ज कराया एफआइआर ..

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों से जन संवाद करने का जो कार्यक्रम शुरू होने वाला है सभी एक साथ मिलकर उसकी तैयारी कर रहे हैं. 

 

 





- कहा - संगठन के अंदरूनी मामले में बहरी व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा हस्तक्षेप
- बताया- सांसद से केवल वैचारिक मतभेद, लेकिन सभी साथ-साथ


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एक तरफ जहां अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा के द्वारा पूर्व जिलाध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एवं माधुरी कुंवर के द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है प्राथमिकी में दोनों नेताओं ने कहा है कि उनका नाम लेकर किसी अराजक तत्व अथवा किसी दूसरे दल के व्यक्ति के द्वारा नगर थाने के सामने एक बड़ा सा बैनर लगा दिया गया है, जिसमें सांसद के खिलाफ अनर्गल बातें लिखी गई हैं. ऐसे में उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है उधर, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पूर्व जिलाध्यक्षा माधुरी कुंवर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सांसद के साथ उनका पार्टी से संबंधित वैचारिक मतभेद है. लेकिन ऐसा नहीं है कि वह सांसद का इस तरह से विरोध करती हैं. दूसरी तरफ पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों से जन संवाद करने का जो कार्यक्रम शुरू होने वाला है सभी एक साथ मिलकर उसकी तैयारी कर रहे हैं. पार्टी में कभी-कभी वैचारिक मतभेद होते रहते हैं लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं की हम सांसद का इस तरह से विरोध करेंगे. पुलिस के द्वारा जांच होनी चाहिए किसने इस तरह का बैनर लगा दिया.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments