बताया कि गंगा हमारी पहचान है. गंगा की स्वच्छता के लिए हम सब को संकल्पित होना होगा. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगा स्वच्छता अभियान के ब्रांड बन चुके सौरभ तिवारी ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
- गंगा दशहरा के मौके पर आयोजित हुई भव्य गंगा महाआरती
- दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु भक्तों विधि विधान से की माता गंगा की पूजा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गंगा दशहरा के मौके पर स्थानीय रामरेखा घाट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ-साथ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल तथा अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा शामिल हुए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधि विधान से माता गंगा की पूजा की गई इस दौरान मंत्रोचार से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. पुजारी कपिल मुनि पांडेय ने आरती शुरु होने से पूर्व जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को संकल्प दिलाया तथा विधि-विधान से गंगा पूजन भी कराया. तत्पश्चात पुजारी अमरनाथ पांडेय तथा अन्य पुजारियों के साथ मिलकर गंगा आरती की. इस दौरान घंटे व शंख ध्वनि से अलौकिक नज़ारा दृश्यमान हो रहा था .
मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें गंगा आरती में शामिल होने का मौका मिला. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति हैं आज ही के दिन धरती पर उनके अवतरण के बाद से ही वह मोक्षदायिनी और पतित पावनी रूप में सदियों से मानव का कल्याण का प्रतीक बनी हुई हैं. इस तरह के आयोजनों से हम माता गंगा के स्वच्छता के लिए संकल्प होते हैं. रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि गंगा हमारी पहचान है. गंगा की स्वच्छता के लिए हम सब को संकल्पित होना होगा. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगा स्वच्छता अभियान के ब्रांड बन चुके सौरभ तिवारी ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम भी मौजूद थे. मौके पर गंगा सेवा ट्रस्ट कपिंद्र किशोर भारद्वाज छात्रशक्ति की गंगा स्वच्छता मुहिम से जुड़े समाजसेवी ओमजी यादव, लोजपा नेता सुप्रभात गुप्ता समेत छात्र शक्ति की पूरी टीम एवं एवं दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु नर-नारी मौजूद रहे. इसके पूर्व गंगा दशहरा के अवसर पर अहले सुबह से पूरे दिन गंगा स्नान के लिए स्नानार्थियों भीड़ भी रामरेखा घाट समेत विभिन्न गंगा घाटों पर उमड़ती रही.
0 Comments