दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा चौसा आरओबी, बक्सर के लिए यह तिधि निर्धारित ..

अमृत भारत योजना अंतर्गत चयनित स्टेशनों के ऑपरेशनल एरिया, वेटिंग रूम, शौचालय, लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां, साफ-सफाई, फ्री वाई-फाई, वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के लिए कियोस्क, बेहतर पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एग्जीक्यूटिव लॉउंज आदि सुविधा उपलब्ध होगी. 





बैठक करते केंद्रीय मंत्री सह सांसद


- रेलवे तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री सह सांसद ने की बैठक
- रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम, डीआरएम, चीफ इंजीनियर, बुडको, एनएचएआई, एनबीसीसी के आला अधिकारी रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पटना राजकीय अतिथिशाला में बक्सर में चल रहे रेलवे व सड़क से संबंधित योजनाओं के कार्य प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम अनुपम शर्मा, डीआरएम प्रभात कुमार, बुडको के एमडी धर्मेंद्र सिंह एवं एनबीसीसी एवं एनएचएआई के आला अधिकारी मौजूद थे. बिहार राज्य पथ एवं पुल निगम के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. उन्होंने विस्तार से बक्सर संसदीय क्षेत्र में अमृत भारत योजना के तहत चयनित चार रेलवे स्टेशनों पर कार्य प्रारंभ से लेकर रघुनाथपुर, डुमरांव, बक्सर इटाढ़ी पर फुट ओवर ब्रिज, रेलवे ब्रिज आदि की कार्य प्रगति से अवगत हुए. उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की. बैठक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी नीरज सक्सेना ने बताया कि  बताया कि चौसा में आरओबी दिसंबर 2023 तथा इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास आरओबी जनवरी 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा.



केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि बक्सर विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन होगा. यहां पर पौराणिक बक्सर सिद्धाश्रम के आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक झलक देखने को मिलेगी. इसके लिए मैंने कई हुई महत्वपूर्ण सुझाव पहले भी केंद्रीय रेल मंत्री और आला अधिकारियों को दिया है. अमृत भारत योजना अंतर्गत चयनित स्टेशनों के ऑपरेशनल एरिया, वेटिंग रूम, शौचालय, लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां, साफ-सफाई, फ्री वाई-फाई, वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के लिए कियोस्क, बेहतर पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एग्जीक्यूटिव लॉउंज आदि सुविधा उपलब्ध होगी. ज्ञात हो कि बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत अमृत भारत योजना के तहत सर्वाधिक चार रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है. बैठक में डीआरएम रेल प्रभात कुमार ने बताया कि 15 दिनों के अंदर सभी स्टेशनों पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. टुडीगंज, बरुणा, डुमरांव, रघुनाथपुर तथा कर्मनाशा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं पर उन्होंने चर्चा की. बरुणा स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने और उसकी कार्य प्रकृति से भी अवगत हुए. रघुनाथपुर डुमराव, इटाढ़ी में बन रहे फुट ओवर ब्रिज की स्थिति से केंद्रीय मंत्री अवगत हुए. डुमरांव में आरओबी बनाने का दायित्व बिहार राज्य पथ निर्माण निगम को है. निगम के मुख्य अभियंता को केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने अविलंब कार्य शुरू करने की बात कही. मुख्य अभियंता ने बताया कि एक दो महीने के अंदर कार्य प्रारंभ हो जाएगा. रघुनाथपुर में आरओबी बनाने का दायित्व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को है. पुल निर्माण निगम के एमडी नीरज सक्सेना ने केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. एमडी ने बताया कि प्राक्कलन तैयार कर रेलवे बोर्ड गया है. शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.






Post a Comment

0 Comments