बताया कि संस्था लगातार जनकल्याण के कार्यों में लगी हुई है. मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था का उद्देश्य है कि लोगों को उनके अधिकारों के साथ-साथ सामाजिक न्याय भी मिले.
- प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम ने दी जानकारी
- प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार व मुकेश कुमार ने दी बधाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बैनर तले चीनी मिल जिला कार्यालय में स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा. बुधवार 3 मई को आयोजित कार्यक्रम में रोहतास के जिलाध्यक्षा समेत कई प्रबुद्ध जन शिरकत करेंगे. जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया कि संस्था लगातार जनकल्याण के कार्यों में लगी हुई है. मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था का उद्देश्य है कि लोगों को उनके अधिकारों के साथ-साथ सामाजिक न्याय भी मिले.
उन्होंने कहा कि बक्सर सहित सभी जिलों में स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा, जिसमें मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रति किस प्रकार से और भी बेहतर कार्य किया जा सके इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार एवं महासचिव मुकेश कुमार के बधाई दी है.
0 Comments