नंदन में हनुमान जी की प्रतिमा के साथ ग्राम भ्रमण को निकली शोभायात्रा ..

प्रतिमा को डोली में सजाकर ग्राम परिभ्रमण के लिए निकाला गया, पूरा इलाका जयघोष से गूंज उठा. इस दौरान पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की सहभागिता काफी अधिक थी. इस दौरान महिलाओं के द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों से भक्ति का माहौल बना रहा. 






- परिभ्रमण के दौरान मांगलिक गीतों से गुंजायमान हुआ पूरा इलाका
- नव निर्मित मंदिर में आज होगा हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के नंदन में श्री लक्ष्मीनारायण सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान मंगलवार को हनुमान जी की मूर्ति की गांव परिभ्रमण कराने हेतु शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को लेकर अहले सुबह से ही यज्ञस्‍थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठी होनी शुरू हो गई. सुबह दस बजे के आस पास वैदिक मंत्रोचार के बीच जैसे ही हनुमान जी की प्रतिमा को डोली में सजाकर ग्राम परिभ्रमण के लिए निकाला गया, पूरा इलाका जयघोष से गूंज उठा. इस दौरान पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की सहभागिता काफी अधिक थी. इस दौरान महिलाओं के द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों से भक्ति का माहौल बना रहा. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं विश्‍वास के साथ अपने दायित्‍व का निर्वहन किया. 

इससे पूर्व यज्ञाचार्य के निर्देशन में विद्वान पंडितों द्वारा जलाधिवास और अन्‍नाधिवास सहित मंगलवार के लिए निर्धारित अन्‍य धार्मिक अनुष्‍ठानों को पूरा कराया गया. महायज्ञ में निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्‍यों ने बताया कि बुधवार को नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चारण के साथ कराया जाएगा. 

बताते चलें कि इस महायज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन को लेकर पूरे इलाके में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है. परम संत विवेक भूषण जी महाराज और सीताराम दास उर्फ फलाहारी बाबा के प्रवचन को सुनने के लिए श्रद्धालुओं में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है.









Post a Comment

0 Comments