वह सिकरौल निवासी कामेश्वर राय के पुत्र हैं. पुराने अपराधी को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से गिरफ्तार किया गया है. इनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बक्सर जिला में कुल 16 कांड दर्ज है.
- उत्तर प्रदेश के बालिया से हुई गिरफ्तार
- काफी दिनों से तलाश में थी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल थाना क्षेत्र के फरार अपराधी विनय कुमार राय उर्फ गोनी राय को गिरफ्तार किया गया है. वह सिकरौल निवासी कामेश्वर राय के पुत्र हैं. पुराने अपराधी को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से गिरफ्तार किया गया है. इनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बक्सर जिला में कुल 16 कांड दर्ज है. जिनमें गाजीपुर में 10, बक्सर के मुफ्फसिल थाने में 3 तथा राजपुर थाने में तीन मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -
1. गाजीपुर (उoप्रo) कोतवाली थाना काण्ड सं0-409 / 12 धारा-379 भा०द०वि०
2. गाजीपुर (उoप्रo) कोतवाली थाना काण्ड सं0-416 / 12, धारा-379 भा०द०वि०
3. गाजीपुर (उ०प्र०) कोतवाली थाना काण्ड सं0-454 / 22, धारा-379 भा०द०वि०
4. गाजीपुर (उoप्रo) कोतवाली थाना काण्ड सं0-466 / 22, धारा-379 भा०द०वि०
5. गाजीपुर ( उ०प्र०) कोतवाली थाना काण्ड सं0-492 / 22, धारा-379/411 भा०द०वि०
6. गाजीपुर (उ०प्र०) कोतवाली थाना काण्ड सं0-476 / 12, धारा-379/411 भा०द०वि०
7. गाजीपुर (उoप्रo) कोतवाली थाना काण्ड सं0-502 / 12, धारा-379 भा०द०वि०
8. गाजीपुर ( उoप्रo) कोतवाली थाना काण्ड सं0-904 / 12, धारा-3 (1) भा0द0वि० एवं गुंडा एक्ट 1923
9. गाजीपुर (उoप्रo) कोतवाली थाना काण्ड सं0-133 / 12, धारा-379/411 भा०द०वि०
10. गाजीपुर (उ0प्र0) कोतवाली थाना काण्ड सं0-421/18 धारा-307/506 /120 (b) भा0द0वि०
11. बक्सर मु० थाना कांड सं0-15/ 23, धारा 147/148/149/341/323/335/307 / 387 भा०द०वि०
12. बक्सर मु० थाना कांड सं0-17/ 23 धारा 147/148/149/341/323/384/385/386/353/307/332/333/379/421/435/436/153/120(1)
13. बक्सर मु० थाना कांड सं0-369/ 22 धारा-147/341/323/335/427/120 (बी) भा०द०वि०
14- राजपुर थाना कांड सं0&235 / 22, 379 भा० द०वि०
15- राजपुर थाना कांड सं0&128 / 23 धारा-120 (बी) भा० द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट
16- राजपुर थाना कांड सं08131 / 23 धारा-224 भा०द०वि०
0 Comments