27 जून से बहेगी श्रीमद्भागवत कथा की ज्ञान और भक्ति रसधारा ..

कथावाचक श्रीमदजगद्गुरु रामानुजाचार्य नारायणाचार्य डॉ निर्मल स्वामी जी महाराज सरल भाषा में श्रीमद्भागवत के गूढ़ रहस्यों से आम जनमानस को अवगत कराएंगे. जिससे भक्तों का हृदय निर्मल और पावन हो जाएगा.





- नगर के सती घाट के समीप गंगा किनारे आयोजित हो रही कथा
- शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे बहेगी ज्ञान और भक्ति की रसधारा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आगामी 27 जून को नगर के सती घाट के समीप गंगा किनारे स्थित लाल बाबा आश्रम में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है. कथावाचक श्रीमदजगद्गुरु रामानुजाचार्य नारायणाचार्य डॉ निर्मल स्वामी जी महाराज सरल भाषा में श्रीमद्भागवत के गूढ़ रहस्यों से आम जनमानस को अवगत कराएंगे. जिससे भक्तों का हृदय निर्मल और पावन हो जाएगा.

27 जून से 3 जुलाई तक चलने वाली इस कथा का श्रवण करने के लिए श्रद्धालु भक्त शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक कथा स्थल पर पहुंच सकते हैं. कथा के आयोजन की समस्त व्यवस्था लाल बाबा आश्रम के महंत सुरेंद्र जी महाराज देखेंगे. उन्होंने आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे और श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण का पुण्य के भागी बने.









Post a Comment

0 Comments