नवगठित नगर पंचायत इटाढ़ी में 78 फीसद तो डुमरांव में 59 फीसद हुआ मतदान ..

मतदान समाप्ति के बाद सील ईवीएम बक्सर वज्रगृह में रखा जाएगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगाने का निर्देश दिया है. इलेक्ट्रॉनिक लॉक सभी प्रत्याशियों के समक्ष लगाया जाएगा. 







- सुबह से ही मतदान केंद्रों पर उमड़ती रही मतदाताओं की भीड़
- जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किया केंद्रों का निरीक्षण


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव नगर परिषद के साथ-साथ इटाढ़ी नगर पंचायत चुनाव का मतदान खत्म हो गया. पंचायत से नगर पंचायत बने इटाढ़ी में कुल 78.5 फीसद मतदान हुआ, जिसमें महिला मतदान का प्रतिशत 75.90 तथा पुरुष मतदान का प्रतिशत 80.6 रहा. डुमरांव में मतदान का प्रतिशत 59.6 रहा जिसमें 58.60 महिला तथा 60.5फीसद पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.  इसके पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया तथा लोगों की भीड़ केंद्रों पर उमड़ती रही. 

जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया. पहले यह निरीक्षण जिला नियंत्रण कक्ष में वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात डीएम के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय इटाढ़ी प्राथमिक विद्यालय सरस्ती एवं जिले में बने तीन आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. 

निरीक्षण के क्रम में वहां उपस्थित मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों से बातचीत कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में उत्साह बना रहा.

वज्रगृह में लगा इलेक्ट्रॉनिक लॉक : 

मतदान समाप्ति के बाद सील ईवीएम बक्सर वज्रगृह में रखा जाएगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगाने का निर्देश दिया है. इलेक्ट्रॉनिक लॉक सभी प्रत्याशियों के समक्ष लगाया जाएगा. इसकी जिम्मेवारी आई एम जेड कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी है. पारदर्शिता रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय लिया है.









Post a Comment

0 Comments