BREAKING : जिलेभर के विभिन्न कार्यालयों के 49 लिपिकों को डीएम ने किया इधर से उधर ..

इनमें कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अब तक मनमाफिक विभागों में बने रहे हैं और अपनी पैरवी तथा पहुंच के आधार पर काफी समय से स्थानांतरण से बचते रहे हैं. कई लोगों को तो अब मुख्यालय से दूर भेजा जा रहा है ऐसे में उन्हें मुख्यालय का मोह त्यागना पड़ेगा. 

 






- कार्यों की गति तेज करने के लिए जिला पदाधिकारी ने लिया फैसला
- कई लिपिकों को त्यागना पड़ेगा जिला मुख्यालय का मोह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को इधर से उधर कर दिया गया है. माना जा रहा है कि विभागीय कार्यों में गति लाने के लिए ऐसा किया गया है. इस बाबत जारी पत्र में बताया गया है कि सरकार के सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग, बिहार सरकार के संकल्प पत्र में निहित निर्देशानुसार समाहरणालय अनुमंडल प्रखंड कार्यालयों में पदस्थापित समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन प्रबंधन एवं सरकारी कार्य हित में अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है. कुल 49 लिपिकों का स्थानांतरण इधर से उधर किया गया है. इनमें कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अब तक मनमाफिक विभागों में बने रहे हैं और अपनी पैरवी तथा पहुंच के आधार पर काफी समय से स्थानांतरण से बचते रहे हैं. कई लोगों को तो अब मुख्यालय से दूर भेजा जा रहा है ऐसे में उन्हें मुख्यालय का मोह त्यागना पड़ेगा. स्थानांतरण की सूची नीचे दी गई.















Post a Comment

0 Comments