बड़ी खबर : वीडियो : बकरीद को लेकर विशेष एक्शन प्लान, 693 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई ..

जिन 693 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है उनमें कई लोगों पर धारा 107 के तहत जबकि कईयों पर धारा 110 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त जो आदतन अपराधी हैं. उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है.





- अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन
- मौजूद रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व समाज के कई गणमान्य

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में बकरीद को लेकर 693 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बकरीद को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है, जिसके तहत असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. जिन 693 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है उनमें कई लोगों पर धारा 107 के तहत जबकि कईयों पर धारा 110 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त जो आदतन अपराधी हैं. उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने बताया कि विभिन्न चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो कि शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे तमाम विवाद और गांवों के आसपास निगरानी होगी विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण के लिए असामाजिक तत्व के मन में भय व्याप्त करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया है.

शांति समिति की हुई बैठक :

अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें एसडीपीओ गोरख राम पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज यादव, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी के साथ-साथ अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार, इटारसी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय, धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, यातायात निरीक्षक अंगद सिंह, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments