अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भंडार पंजी का संधारण उचित ढंग से नहीं हो रहा था. भंडार पंजी के संधारण हेतु सिविल सर्जन द्वारा उपस्थित चिकित्सक एवं ए०एन०एम० को आवश्यक निर्देश दिया गया.
- निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक
- टीकाकृत लाभार्थी को नहीं दी गई जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा द्वारा जिले ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनिजोर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉ हिमांशु नंदन दिनांक 9 जून 2023 से निरीक्षण की तिथि तक अनुपस्थित पाए गए तथा डॉक्टर गोपी कांत ओझा, आयुष चिकित्सक एवं संगीता कुमारी, ए०एन०एम० उपस्थित पायी गईं एक एए०एन०एम० बैजन्ती कुमारी के विषय में जानकारी दी गई कि ए०एन०एम० द्वारा टीकाकरण सत्र स्थल लीला डेरा पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भंडार पंजी का संधारण उचित ढंग से नहीं हो रहा था. भंडार पंजी के संधारण हेतु सिविल सर्जन द्वारा उपस्थित चिकित्सक एवं ए०एन०एम० को आवश्यक निर्देश दिया गया.
सिविल सर्जन द्वारा टीकाकरण सत्र स्थल लीला डेरा का निरीक्षण किया गया. टीकाकरण सत्र स्थल पर वैजन्ती कुमारी, ए०एन०एम०, लीलावती देवी, आशा एवं ललिता देवी, आंगनवाड़ी सेविका कोड संख्या 82 उपस्थित पायी गईं. ए०एन०एम० के द्वारा ड्यू (due) लिस्ट में नामित 18 बच्चे तथा 3 गर्भवती महिलाओं कुल 21 लाभार्थियों में से 20 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका था. एक लाभार्थी छोटी कुमारी उम्र लगभग 3 वर्ष 6 माह, पिता मैनेजर यादव की तबीयत खराब होने के कारण उस बच्ची को टीका नहीं दिया गया था. सत्र स्थल पर टीकाकरण का कार्य संतोषजनक पाया गया.
टीकाकृत लाभार्थी के घर जाकर जानी हकीकत :
टीकाकरण की जमीनी हकीकत पता करने के लिए उन्ही 20 टीकाकृत लाभार्थियों में से एक लाभार्थी के घर जाकर सिविल सर्जन द्वारा टीकाकरण के विषय में जानकारी ली गई. अभिभावक द्वारा बताया गया कि ए०एन०एम० के द्वारा मेरे घर के दो बच्चों का टीकाकरण किया गया है, परंतु पूछताछ के क्रम में उन्हें टीकाकरण के पश्चात घर जाकर क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके विषय में जरूरी संदेश की जानकारी नहीं दी गई थी.
0 Comments