उनसे यह पूछा गया कि यहां कई दिनों से दिवंगत शिक्षकों के आश्रित धरना पर बैठे हैं. जो कि पिछले 10 वर्षों से ज्यादा समय से अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए दौड़ लगा रहे इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और जल्द ही इसपर कार्रवाई होगी.
- बक्सर पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने कहा - अनुकंपा आश्रितों का हक
- बक्सर में कई दिनों से धरने पर बैठे हैं दिवंगत शिक्षकों के आश्रित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अनुकंपा आश्रितों का हक है और यह उन्हें मिलना ही चाहिए. यह कहना है बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार का. बक्सर पहुंचने के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि यहां कई दिनों से दिवंगत शिक्षकों के आश्रित धरना पर बैठे हैं. जो कि पिछले 10 वर्षों से ज्यादा समय से अनुकंपा पर नौकरी पाने के लिए दौड़ लगा रहे इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और जल्द ही इसपर कार्रवाई होगी.
डॉ चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी अबतक नहीं थी. ऐसे में अब जब मामला उनके संज्ञान में आया है वह इस पर उचित कार्रवाई करेंगे और अनुकम्पा आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही नई बहालियां निकलनी हैं जिसमें अनुकंपा आधारित लोगों को नौकरियां दी जाएंगी.
बता दें कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के दिवंगत शिक्षकों के आश्रित नौकरी की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से कमलदह पोखर पार्क में धरने पर बैठे हुए हैं. उनका यह आरोप है कि जब वह अपने हक की बात जिले के उप विकास आयुक्त से करते हैं तो वह उनसे दुर्व्यवहार भी करते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उनकी मांग के संदर्भ में उचित निर्णय अब तक नहीं ले सके हैं.
वीडियो :
0 Comments