कहना है कि जो शिक्षक नई शिक्षक नियमावली का विरोध कर रहे हैं. असल में उन्होंने नियमावली को पढ़ा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमावली में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे कि शिक्षकों का अहित हो.
- बक्सर पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने कही बात
- कहा - जो समझ लेंगे वह नहीं करेंगे विरोध
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर कुमार का कहना है कि जो शिक्षक नई शिक्षक नियमावली का विरोध कर रहे हैं. असल में उन्होंने नियमावली को पढ़ा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमावली में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे कि शिक्षकों का अहित हो. दरअसल सूबे के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर रविवार को बक्सर पहुंचे हुए थे. बक्सर में उन्होंने जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही.
डॉ चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि शिक्षक नियमावली का विरोध करने वाले कौन लोग हैं. यह भी देखना होगा जो लोग नियमावली का विरोध कर रहे हैं वह असली शिक्षक भी नहीं है. ऐसे में शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली का पुरजोर समर्थन किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षक नियमावली रोजगार देने वाली नियमावली है इसी के तहत शिक्षकों की बहाली का लक्ष्य रखा गया है जो अगर लोग नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली - 2023 को समझ लेंगे वह इसका विरोध नहीं करेंगे. यह भी सोचने वाली बात है कि नई नियमावली क्यों लानी पड़ी.
बता दें कि पूरे राज्य में नई शिक्षक नियमावली-2023 का विभिन्न शिक्षक संगठनों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. धरना-प्रदर्शन के कारण शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, जिस पर शिक्षा विभाग के द्वारा एक्शन लेते हुए ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.
वीडियो :
0 Comments