शंभू नाथ राम सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन में कार्यरत थे. गुरुवार की सुबह 8:00 बजे उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ. इसके बाद साथियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
- ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ निधन
- मौत की खबर से परिजन व ग्रामीण स्तब्ध
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी सीआरपीएफ जवान ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. 51 वर्षीय जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा भारत माता की जय के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. शुक्रवार की शाम बक्सर श्मशान घाट पर सेना की मौजूदगी में ससम्मान उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दरअसल, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी शंभू नाथ राम सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन में कार्यरत थे. गुरुवार की सुबह 8:00 बजे उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ. इसके बाद साथियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
घटना की सूचना सीएआएपीएफ के अधिकारियों के द्वारा उनके परिजनों को दी गई. सूचना सुनते ही जवान की पत्नी कांति देवी हद हो गई, जबकि तीन बेटे अमित, सचिन व कुंदन बदहवास हो गए. बाद में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे. जहां श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद अंतिम यात्रा निकाली गई. और मुक्ति धाम पर सलामी के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे शम्भू नाथ :
परिजनों के मुताबिक शंभू नाथ बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे. 2001 में देश सेवा का जज्बा उन्होंने सीआरपीएफ जॉइन कर लिया ग्रामीण बताते हैं कि जब भी वह छुट्टी पर आते थे युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए उनका उत्साहवर्धन करते थे. उनकी आकस्मिक मौत से सभी स्तब्ध हैं.
0 Comments