बाल गृह में बच्चों से मिले डीएम सुनी समस्याएं, निदान के दिए निर्देश ..

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्मावकाश खत्म होने के साथ ही बाल गृह में स्पेशल शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.







- निरीक्षण करने के लिए बाल ग्रीन में पहुंचे थे जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल
- बच्चों की पढ़ाई एवं उनके शारीरिक व मानसिक विकास के संदर्भ में दिखे गंभीर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा बाल गृह बक्सर का भ्रमण किया गया. डीएम के द्वारा वहां आवासित बच्चों से मिलकर उनकी समस्याओं से बारे में विस्तार से सुना गया. साथ ही उनके शैक्षणिक स्थिति के संबंध में भी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल गृह अधीक्षिका तथा बच्चों से विचार विमर्श किया.

इस क्रम में अधीक्षिका को डीएम ने निर्देश दिया कि अल्प समय के लिए भी आवासित बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराएं एवं आरटीई के तहत जिन बच्चों का नामांकन कराना है उनका प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी भेजना सुनिश्चित करें.

बच्चों द्वारा जिला पदाधिकारी से विभिन्न खेल क्लबों के माध्यम से खेल का प्रक्षिशण देने हेतु अनुरोध किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा बच्चो के आग्रह पर कार्रवाई करते हुए बच्चों के सर्वांगीण एवं शारीरिक विकास के लिए खेल क्लबों से संपर्क साधते हुए बाल गृह के बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया गया.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्मावकाश खत्म होने के साथ ही बाल गृह में स्पेशल शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.

भ्रमण के क्रम में सिविल सर्जन बक्सर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, प्रतिनियुक्त चिकित्सक उपस्थित रहे.









Post a Comment

0 Comments