सुशासन की सरकार ने बहुत मुश्किल से जंगलराज का दौर खत्म किया था. लेकिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार यह सब कुछ भूल गए और जिस मुश्किल से जंगलराज को खत्म किया गया था. बड़ी आसानी से जंगलराज को वापस ला दिया गया है. सत्ता वैसे ही लोग चला रहे हैं जिनकी पहचान जंगलराज से है.
- कहा - मुखौटा मुख्यमंत्री हैं नितीश कुमार, सत्ता किसी और के पास
- कहा - बहुत मुश्किल से खत्म हुआ था जंगलराज का दौर, फिर आया वापस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व विधायक तथा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर से की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बहादुर शाह जफर केवल नाम के लिए भारत के शासक थे जबकि पूरी सत्ता अंग्रेजों के हाथ में थी ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल मुखौटा हैं और सत्ता कोई और चला रहा है. बक्सर में केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत पहुंचे हुए थे.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ मिलकर बीजेपी ने एनडीए गठबंधन बनाया और बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई. सुशासन की सरकार ने बहुत मुश्किल से जंगलराज का दौर खत्म किया था. लेकिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार यह सब कुछ भूल गए और जिस मुश्किल से जंगलराज को खत्म किया गया था. बड़ी आसानी से जंगलराज को वापस ला दिया गया है. सत्ता वैसे ही लोग चला रहे हैं जिनकी पहचान जंगलराज से है.
पर्यटन मंत्री बन गए हैं नीतीश कुमार :
संजय सिंह टाइगर ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता किसी और को सौंप कर पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे में वह मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पर्यटन मंत्री ज्यादा लग रहे हैं.
महागठबंधन में हर कोई बनना चाहता है प्रधानमंत्री :
उन्होंने कहा कि सीएम नितीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की कभी सफल ना हो सकने वाली कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि महागठबंधन में जितने भी विपक्षी दलों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन सभी का प्रधानमंत्री पद पर दावा है. विपक्षी एकजुटता की कोशिश कभी सफल नहीं होगी.
वीडियो :
0 Comments