मौके पर मौजूद समिति के सदस्य व पूर्व मंत्री प्रेम कुमार भी बाल-बाल बचे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है और वह इससे जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे और इस तरह की स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो इसका प्रयास किया जाए.
- बिहार विधानसभा विरासत समिति के सदस्य हैं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार
- कहा - किसी के साथ भी हो सकता है बड़ा हादसा, जिलाधिकारी से करेंगे बात
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार विधानसभा के विरासत समिति के सदस्य रविवार को बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले के तमाम पौराणिक व ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया. जिला अतिथि गृह में विरासत समिति के सदस्य जब पहुंचे उसी समय अतिथि गृह का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद समिति के सदस्य व पूर्व मंत्री प्रेम कुमार भी बाल-बाल बचे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है और वह इससे जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे और इस तरह की स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो इसका प्रयास किया जाए.
दरअसल, जिला अतिथि गृह के भवन का बाहरी हिस्सा कई जगहों पर जर्जर हो गया है. हर साल लाखों रुपये मरम्मत और रंग-रोगन के नाम पर खर्च होते हैं. लेकिन मरम्मत कितनी होती है इसका नजारा उस वक्त देखने को मिल गया जब विरासत समिति के सदस्य जिला अतिथि गृह के समीप मौजूद थे. पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने भी कहा कि आज एक बड़ा हादसा टला है अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी उन्होंने कहा कि जर्जर भवन से किसी को भी खतरा हो सकता है.
किला परिसर में बनाया गया है जिला अतिथि गृह :
बता दें कि जिला मुख्यालय में स्थित पुराने किले के परिसर में ही जिला अतिथि गृह बनाया गया है. 17 मार्च 1991 को जिला की स्थापना के बाद जिला अतिथि गृह का उद्घाटन तत्कालीन विधायक मंजू प्रकाश के हाथों हुआ था. फिलहाल जिला अतिथि गृह के इस भवन के समीप ही दूसरा विस्तारित अतिथि गृह भवन भी निर्माणाधीन है.
वीडियो :
0 Comments