वीडियो : विरासतों को संवारने के संकल्प के साथ बक्सर पहुंची विधानसभा समिति ..

पूर्व मंत्री ने रामरेखा घाट पर विश्वामित्र आश्रम में भगवान श्री राम के चरण चिह्न, महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा, रामेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ और रामरेखा घाट पर माता गंगा के दर्शन किए बाद में वह वामनेश्वर मंदिर और चौसा के च्यवन मुनि आश्रम भी पहुंचे और उसे भी संरक्षित करने की आवश्यकता जताई. 





- मौजूद रहे राजपुर विधायक विश्वनाथ राम व अन्य अधिकारी
- अनुमंडल पदाधिकारी व नगर थानाध्यक्ष भी रहे मौजूद


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा की बिहार विरासत समिति बक्सर पहुंची. समिति का नेतृत्व भाजपा के नेता व पूर्व मंत्री प्रेम कुमार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विरासत को संवारने और सजाने में उनकी भूमिका पर चर्चा की. साथ ही उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा  कि बिहार ऐतिहासिक व पौराणिक धरती है. इस धरती पर जो विरासतें हैं उन्हें सजाने और संवारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उनको और गति देने की आवश्यकता है. जिसके लिए अनुसंशा की जाएगी. उन्होंने कहा कि ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता की शिकायत आई है. जिसे 25 जून तक हर हाल में दूर करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ नगर के साफ-सफाई से लेकर अन्य मुद्दों पर भी कार्य करने की आवश्यकता है. जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा के सभी स्थलों का विकास हो इसके लिए भी कार्य करने की आवश्यकता है. साथ ही साथ अहिल्या मंदिर जाने वाली सड़क निर्माण भी किया जाए इसके लिए भी अनुशंसा की जाएगी. पूर्व मंत्री ने रामरेखा घाट पर विश्वामित्र आश्रम में भगवान श्री राम के चरण चिह्न, महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा, रामेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ और रामरेखा घाट पर माता गंगा के दर्शन किए बाद में वह वामनेश्वर मंदिर और चौसा के च्यवन मुनि आश्रम भी पहुंचे और उसे भी संरक्षित करने की आवश्यकता जताई. निरीक्षण के दौरान उनके साथ कहलगांव विधायक बबन यादव, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा तथा नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार जी मौजूद रहे.

बक्सर नया भोजपुर तथा राजपुर किलों का भी होगा संरक्षण :

बिहार विरासत समिति के सदस्य प्रेम कुमार से जब यह पूछा गया कि बक्सर राजपुर तथा नया भोजपुर के राजा भोज के किले के संरक्षण को लेकर समिति के क्या योजना है तो उन्होंने बताया कि इन किलो के संरक्षण एवं विकास के लिए सरकार से अनुरोध किया जाएगा इसके लिए रिपोर्ट बनाकर संरक्षण व संवर्धन की अनुशंसा की जाएगी.

पूरे राज्य में विरासतों को संवारने का हो रहा काम :

पूर्व मंत्री ने कहा कि विरासत समिति के द्वारा पूरे राज्य का भ्रमण कर गया बक्सर पटना तथा अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जिलों के विकास के लिए योजना बनाई जा रही है. वहां स्थित विरासतों को भी संवारने और सजाने का काम किया जा रहा है. समिति स्थानीय अधिकारियों तथा धरातल पर पहुंचकर आम जनमानस से भी जो फीडबैक लेती है उसके आधार पर अनुशंसा कर विरासत को संवारने का काम कराती है.











Post a Comment

0 Comments