अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख नाम भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो उसके लिए राजपुर, धनसोई तथा इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि स्वजातीय लोगों के साथ भी कुछ विवाद था जिसको लेकर उपसरपंच की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.
- पुराने विवाद में कर दी गई है हत्या
- भाजपा के पदाधिकारी भी रह चुके हैं मृतक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के चपटहीं गांव में उप सरपंच की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह भाजपा के सक्रीय नेता व पूर्व पदाधिकारी भी रह चुके हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव काे कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख नाम भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो उसके लिए राजपुर, धनसोई तथा इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि स्वजातीय लोगों के साथ भी कुछ विवाद था जिसको लेकर उपसरपंच की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है. ऐसे में फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक धनसाेई पंचायत के चपटहीं गांव के सत्यनारायण राम उप सरपंच थे. रविवार की दाेपहर शाैच के लिए खेत के तरफ गए जहां पर उन्हें घेर कर कुछ लाेगाें ने लाठी-डंडे से पीट गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. उपसरपंच काे मारने वालाें उन्हें मरणासन्न अवस्था में छाेड़ दिया और भाग निकले. जख्मी उपसरपंच किसी तरह अपने घर के तरफ जाने लगे लेकिन घर के नजदीक पहुंचने के पूर्व गिर पड़े. ग्रामीणाें ने जब उन्हें खून से लथपथ देखा ताे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने का प्रयास किया लेकिन तबतक उनकी माैत हाे चुकी थी.
मृतक भाजपा में किसी पद पर रह चुके थे. पुलिस ने शव काे कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के स्थानीय नेताओं ने पाेस्टमार्टम हाउस पहुंच मृतक के परिजनाें काे ढांढ़स बंधाया. मृतक के पुत्र रजनीकांत ने बताया कि काफी पूर्व से गांव के ही कुछ लाेगाें के साथ जमीन का विवाद चल रहा था.
वीडियो :
0 Comments