डुमरांव में भीषण गर्मी में मतदान केंद्रों तक देर से पहुंचे मतदाता, इटाढ़ी में महिलाओं में दिखा उत्साह ..

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों व संबंधित कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. दोनों अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं केंद्रों का जायजा लेते देखे गए.

 





- निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से शुरु है मतदान
- केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, वरीय अधिकारी कर रहे निरीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमंडल के नगर परिषद डुमरांव व बक्सर की नवगठित नगर पंचायत इटाढ़ी में चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है. डुमरांव में तपती धूप में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने से परहेज कर रहे हैं. दिन में 1:00 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत केवल 32.33 फीसद रहा. जबकि 3:00 बजे तक प्रतिशत बढ़ कर 49.6 फीसद हो गया. नवगठित इटाढ़ी नगर पंचायत में तपती गर्मी के बावजूद महिला मतदाता उत्साहित होकर मतदान करने के लिए पहुंच रही हैं. मतदान प्रतिशत के मुताबिक दिन में एक बजे तक महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं 1 फीसद ज्यादा थी. वहीं तीन बजे तक पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत मामूली रूप से बढ़ा. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. फिलहाल कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.


सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दिन में 1:00 बजे तक इटाढ़ी में 53.80 फीसद महिलाओं ने मतदान किया जबकि पुरुष मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 52.97 रहा. दिन में तीन बजे यहां महिला मतदान का प्रतिशत 67.75 और पुरुष मतदान का प्रतिशत 68.15 रहा. अब तक 66.96 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.  डुमरांव में दिन में 1 बजे तक केवल 32.95 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 31.40 और पुरुषों का प्रतिशत 34.50 रहा. वहीं तीन बजे संख्या बढ़ी और 48.8 फीसद महिला और 50.4 फीसद पुरुष मिला कर कुल 49.6 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 जून को होने वाले डुमरांव नगर परिषद व इटाढ़ी नगर पंचायत के मतदान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. जिसके तहत मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों व संबंधित कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. दोनों अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं केंद्रों का जायजा लेते देखे गए.


बक्सर जिला अंतर्गत नगर परिषद डुमरांव द्वारा एवं नव गठित नगर पंचायत इटाढ़ी के 03 पदों यथा मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद का मतदान होगा. इसके लिए डुमरांव नगर परिषद के सभी 35 वार्ड हैं. जबकि नवगठित इटाढ़ी नगर पंचायत में 11 वार्ड बनाए गए हैं. डुमरांव में 85 तो इटाढ़ी में 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं पेयजल, शौचालय, बिजली, मतदाताओं को बैठने की सुविधा है.

80 हजार वोटर करेंगे 340 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला : 

डुमरांव नगर परिषद व इटाढ़ी नगर परिषद चुनाव में लगभग 80 हजार वोटर 340 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. डुमरांव नगर परिषद में चैयरमैन पद के लिए 16, उप चेयरमैन पद के लिए 19 व 35 वार्ड पार्षद पद के लिए 243 प्रत्याशी अपनी दांव आजमा रहे हैं. जिसके लिए 70 हजार 769 वोटर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं यदि इटाढ़ी नगर पंचायत की बात करें तो यहां 11 वार्ड बनाए गए हैं. जहां लगभग 9500 वोटर 77 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इटाढ़ी नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के लिए 4, उप मुख्य पार्षद के 11 जबकि वार्ड पार्षद पद के 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.







Post a Comment

0 Comments