मंगलवार की सुबह 8:00 बजे घर से सामान खरीदने के लिए बाहर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. बाद में परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरु की तो वह कहीं नहीं मिला. थक-हार कर उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर बच्चे को ढूंढने का अनुरोध किया.
- नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट मोहल्ले से गायब है बच्चा
- मंगलवार की सुबह 8:00 बजे निकला अब तक नहीं लौटा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अपने घर से पास के किराना दुकान पर सामान खरीदने के लिए गया एक किशोर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है. दो दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अब तक उसका पता नहीं चल सका है. ऐसे में परिजनों के आवेदन के आलोक में पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है. सीसीटीवी खंगाला गया तो वह वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की तरफ जाता दिखाई दिया. लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है.
जांच करने पहुंची पुलिस |
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया धोबी घाट निवासी अमित सिंह का 13 वर्षीय पुत्र प्रतीक सिंह मंगलवार की सुबह 8:00 बजे घर से सामान खरीदने के लिए बाहर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. बाद में परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरु की तो वह कहीं नहीं मिला. थक-हार कर उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर बच्चे को ढूंढने का अनुरोध किया. बच्चे ने लाल टीशर्ट और कैपरी(हाफ पैंट जैसा) पहनी हुई थी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाने लगे. बच्चा वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की तरफ पैदल ही जाता दिखाई दे रहा है. घरवालों का कहना है कि वह सामान लाने के लिए घर से बाहर निकलता था लेकिन वह इस तरह से गायब हो जाएगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. उसके गायब होने के बाद परिजन कई तरह की आशंकाओं से घिरे हुए हैं.
हम पाठकों से आग्रह करते हैं कि बच्चे के संदर्भ में यदि उन्हें कोई भी जानकारी मिले तो वह नगर थानाध्यक्ष के मोबाइल फोन नंबर 9431822335 अथवा बच्चे के परिजनों के मोबाइल फोन नंबर 9576133936 या 6204698285 पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं.
वीडियो :
0 Comments