तब पत्नी और मृतक की 13 वर्षीय पुत्री के विरोधाभासी बयानों के कारण पुलिस की आशंका बल मिल गया था जिसके बाद पुलिस ने कई पहलुओं पर विचार कर जांच को आगे बढ़ाया, कई लोगों से पूछताछ की. जिसजे बाद सभी साक्ष्य मृतक की पत्नी के विरुद्ध मिले.
- नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में पिछले साल 2 अक्टूबर को हुई थी हत्या
- मामले में अनुसंधान के बाद पुलिस ने खोला राज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया मोहल्ला में पिछले वर्ष दो अक्टूबर की सुबह अपने ही घर में मृत पाए गए ठेला चालक की हत्या मामले के अनुसंधान के बाद बुधवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर किसी और से प्रेम-प्रसंग में बाधक बन रहे पति की हत्या का आरोप है. उससे विस्तार से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया.
दरअसल, घटना के समय अपने ही घर में मृत पाए गए 45 वर्षीय छट्ठू राम के शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान पाए गए थे. इस बीच अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्य को मृतक की पत्नी के विरुद्ध पाते हुए पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की तो राज खुल गया.
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते बताया कि पत्नी के प्रेम-प्रसंग में हत्या को अंजाम दिया गया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मामले में संलिप्त अन्य की तलाश की जा रही है. जिन परिस्थितियों में मृतक का शव घर के अंदर से बरामद किया गया था, वह घरवालों की संलिप्तता की ओर इशारा कर रही थी. हालांकि, तब पत्नी और मृतक की 13 वर्षीय पुत्री के विरोधाभासी बयानों के कारण पुलिस की आशंका बल मिल गया था जिसके बाद पुलिस ने कई पहलुओं पर विचार कर जांच को आगे बढ़ाया, कई लोगों से पूछताछ की. जिसजे बाद सभी साक्ष्य मृतक की पत्नी के विरुद्ध मिले.
बता दें कि 45 वर्षीय व्यक्ति ट्रांसपोर्ट का माल ठेला से पहुंचाने का काम करते थे, जबकि उनकी पत्नी पुराना अस्पताल में सफाई आदि का काम करती थी. पत्नी का यह कहना था कि घटना के दिन सुबह सात बजे जब वह घर पहुंची तो दरवाजे के पीछे औंधे मुंह पति मृत पड़ा दिखाई दिए. जबकि मृतक की करीब 13 वर्षीय पुत्री प्रियंका के अनुसार दरवाजा अंदर से बंद होने के बाद छत में लगे टीन शेड को हटाकर अंदर जाकर उसने दरवाजा खोला था.
0 Comments