पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मेहनतकश लोगों के बीच गमछा वितरण ..

जिस प्रकार से मौसम का मिजाज बदल रहा है. ऐसे में हम सबको पर्यावरण सुरक्षा के प्रति संकल्पित होना होगा. अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाए जाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम बेहतर भविष्य दे सकें. 




3

- रोटरी के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- गमछा पानी का बोतल और मिठाई किया गया वितरित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वर्तमान समय में जिस प्रकार से मौसम का मिजाज बदल रहा है. ऐसे में हम सबको पर्यावरण सुरक्षा के प्रति संकल्पित होना होगा. अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाए जाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम बेहतर भविष्य दे सकें. यह कहना है अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा का. वह विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोटरी के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कूलियों और रिक्शा चालकों के बीच गमछा, पानी बोतल वितरण और पौधरोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे. 

विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित रोटरी पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर गर्मी का प्रकोप झेलने वाले कूलियों, रिक्शा चालकों, मोचियों, ठेला चालकों के बीच गमछा, पानी बोतल और मिष्ठान का वितरण किया गया. साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा कूलियों को गमछा पानी की बोतल और मिष्ठान्न देकर किया गया. इस कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार मौजूद रहे. एसडीएम ने इस कार्यक्रम के लिए रोटरी की सराहना करते हुए कहा कि सर्दियों में तो कम्बल बाटने वाले बहुत लोग होते है पर इस भीषण गर्मी में बाहर निकल के ये कार्यक्रम करना और इन लोगों के बारे में सोचना वाकई काबिल-ए-तारीफ है. 

कार्यक्रम की चेयरमैन नीतू पाहवा ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल आयोजित होगा. मौके पर रोटरी मंडल 3250 के सहयोगी सचिव रो. दीपक अग्रवाल, पीडीजी डा. सी एम सिंह, अध्यक्ष रवि किरन, सचिव आशुतोष कुमार अस्थाना, कोषाध्यक्ष अनिल मानसिंहका, पूर्व अध्यक्ष सौरभ तिवारी, आगामी अध्यक्ष राजेश केशरी, डी आर सी सी साहिल आलम, संजय सर्राफ़, कृष्णा नंद सिंह, ज्योति अग्रवाल, मनीष पांडेय, सुनील कुमार, मनोज वर्मा, सुमित मानसिंहका समेत अन्य मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments