रामेश्वरनाथ मंदिर में भव्य राम कथा का आयोजन ..

बताया कि भगवान श्री रामेश्वरनाथ की कृपा से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कथा भगवती सुरसरि के पावन तट पर रामरेखाघाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में प्रख्यात मानस वक्ता आचार्य भारत भूषण जी महाराज कथा कहेंगे.

 






- जुलाई से शुरू होगी भगवान श्री राम की कथा
- प्रख्यात मानस वक्ता आचार्य भारत भूषण महाराज सुनाएंगे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्रावण पुरुषोत्तम मास के पवित्र अवसर पर स्थानीय रामेश्वरनाथ मंदिर में मंगलवार 25 जुलाई से भव्य राम कथा का आयोजन किया गया है. 
श्री रामकथा आयोजन समिति के संयोजक राम स्वरूप अग्रवाल एवं कमलेश्वर तिवारी ने रविवार को बताया कि भगवान श्री रामेश्वरनाथ की कृपा से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कथा भगवती सुरसरि के पावन तट पर रामरेखाघाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में प्रख्यात मानस वक्ता आचार्य भारत भूषण जी महाराज कथा कहेंगे.

उन्होंने बताया कि कथा अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक नित्य 25 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित है. आयोजकों के मुताबिक श्री राम की भूमि सिद्धाश्रम में राम की कथा का पतित पावनी सुरसरि के तट पर विशेष महात्म्य हैं और श्रावण मास में यह कथा अद्वितीय होगी.









Post a Comment

0 Comments