वीडियो : मणिपुर हिंसा को लेकर जदयू ने किया पीएम का पुतला ..

कहा कि भाजपा ने देश में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बुलंद करके सता पाई लेकिन आज तीन माह से मणिपुर में जो हो रहा है सिर्फ मणिपुर ही नहीं दुनिया में भारत का सिर नीचा हो गया है. 





- कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए नैतिकता के आधार पर की है
- महिला जिलाध्यक्ष ने कहा- केंद्र सरकार के शासनकाल में महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मणिपुर की घटना को लेकर जिला जदयू के द्वारा मॉडल थाना के समीप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम पार्टी एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. 

पुतला दहन के पूर्व जदयू के सभी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मॉडल थाना चौक पहुंचे. पूरे रास्ते केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी होती रही.

पुतला दहन के पश्चात जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा ने देश में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बुलंद करके सता पाई लेकिन आज तीन माह से मणिपुर में जो हो रहा है सिर्फ मणिपुर ही नहीं दुनिया में भारत का सिर नीचा हो गया है. इसके बावजूद भारत के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की जुबान नहीं खुल रही है. ऐसे प्रधानमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा कर देना चाहिए. 

महिला जिलाध्यक्ष डॉ ह्रींगमणि ने कहा कि मोदी के राज में महिला बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. और ऐसी स्थिति में जब मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है महिला आयोग की अध्यक्षा बिहार का दौरा कर रही हैं, जो अपने आप में एक हास्यास्पद और आश्चर्यजनक बात है. 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार सिंह, संजय सिंह राजनेता, मोहन चौधरी, रवि राज, राघवेंद्र उज्जैन,  राजेश कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, श्याम जी वर्मा, प्रदीप कुमार राम, बृजेश यादव, बबलू कुमार पांडेय, प्रेम कुमार मिश्रा, जितेंद्र सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, विश्वनाथ पासवान, दुर्गावती देवी, नीलम श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह लाला, कंचन देवी, चंदा देवी,  संजय चौधरी, आजाद सिंह राठौर, बबन राजभर, संतोष मिश्रा, ध्रुव प्रसाद गुप्ता, शांति देवी, रीना देवी,  बीना देवी, आरती गुप्ता, दीपमाला देवी, पूनम चौधरी, झूलन सिंह, संदीप ठाकुर, पूनम देवी, रविकांत कुशवाहा, लीलावती देवी, मीना देवी, संतोष मिश्रा, नंदकिशोर पाल, विनोद कुशवाहा, उपेंद्र राम, उपेंद्र सिंह, संजय पासवान, भोला राम, शमशेर खान, राजकुमार राजभर आदि मौजूद रहे.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments