आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक को सांसद ने दी श्रद्धांजलि, नगर में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा ..

वह उत्कृष्ट संगठन शिल्पी थे. उन्होंने बड़ी संख्या में युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति से जोड़ने का कार्य किया. करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे. उनके पारिवारिक संबंध रहा. उनके निधन से देश ने एक युगपुरुष को खोया है.




- उत्कृष्ट संगठन शिल्पी थे मदन दास देवी जी : अश्विनी चौबे
- बक्सर नगर के आरएसएस. कार्यालय में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने महाराष्ट्र के पुणे अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह-सरकार्यवाह मदन दास देवी के अंत्येष्टि में शामिल हो उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

इसके पूर्व उनकी याद में आयोजित शांति सभा में उपस्थित हुए. पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया.
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बताया कि स्वर्गीय मदन दास जी से आत्मीय संबंध था. 1975 से ही हम संपर्क में थ. वह उत्कृष्ट संगठन शिल्पी थे. उन्होंने बड़ी संख्या में युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति से जोड़ने का कार्य किया. करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे. उनके पारिवारिक संबंध रहा. उनके निधन से देश ने एक युगपुरुष को खोया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी का देहावसान 24 जुलाई को प्रात: 5 बजे बैंगलोर स्थित संघ कार्यालय पर हो गया. उनके निधन पर बक्सर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर संघ के जुड़े सभी कार्यकर्ताओं में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को नमन किया. 

श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ सभी कार्यकर्ता उनके तैल्य चित्र पर पुष्प  अर्पित करके किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मदनदास जी के जीवन पर अपने अपने विचार रखें, जिसमें प्रांत के कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद जी ने कहा कि संघ के ऐसे पहले प्रचारक थे जिन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संघ की योजना से गए जहां वे संगठन को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. गीत " संघ किरण घर घर देने को अगणित नंदा दीप जगे, मौन तपस्वी साधक बनकर हिमगिरी सा चुपचाप गले"  यह गीत को अपने जीवन में जिया और अपना पूर्ण जीवन में विभिन्न दायित्वों पर रहकर राष्ट्र के लिए तन को समर्पित किया. 

सभा में सह जिला संघचालक राधा कृष्ण सिंह, विभाग प्रचारक राणा प्रताप जी, जयशंकर पांडेय, अभिषेक भारती, कन्हैया पाठक, राजेश सिन्हा, अविनाश कुमार राहुल कुमार, अभिजीत कुमार , गौरव कुमार, सोनू वर्मा, अवधेश पांडे ,विनोद उपाध्याय, तेज नारायण ओझा, विकास कुमार , आलोक पांडे, शिवम मिश्रा,  दिनेश उपाध्याय, राहुल रंजन, अनिल कुमार, अनूप कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.









Post a Comment

0 Comments