वीडियो : मुसाफिर गंज वाली काली माता की वार्षिक पंचित पूजा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न ..

गुरुवार 31 अगस्त को कलश विसर्जन के साथ सालाना धर्मायोजन संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुसाफिर गंज के समस्त मोहल्ले वासियों के साथ-साथ जिले के कई प्रबुद्ध जन एवं संरक्षक मंडल तथा कार्यकारिणी सदस्यों का अहम योगदान है. 

 






- 24 अगस्त से शुरु था वार्षिक धर्मायोजन, हुआ भव्य भंडारा
- पूजा में शामिल हुए जिले भर से पहुंचे हज़ारों श्रद्धालु

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुसाफिर गंज वाली काली माता का वार्षिक पूजनोत्सव वार्षिक पंचित पूजा के साथ संपन्न हो गया. पूजा में शामिल होने तथा प्रसाद ग्रहण करने के लिए जिले भर से हजारों लोग पहुंचे. 24 अगस्त को जलार्पण के साथ पाठ शुरु हुआ वहीं प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे महाआरती का भी आयोजन होता रहा. बुधवार को दिन में पूजन के उपरांत हवन आदि सम्पन्न हुआ जिसमें पूजा समिति के लोगों के साथ ही तमाम श्रद्धालु शामिल हुए.

जानकारी देते हुए माँ काली मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव सुप्रभात गुप्ता उर्फ बिट्टू ने बताया कि 28 अगस्त से अखंड हरिकीर्तन का आयोजन हुआ जो कि प्रातः 10:00 बजे से 24 घंटे तक चला. मंगलवार 29 अगस्त को शिव चर्चा तथा प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया. बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से वार्षिक पूजन यानी कि सालाना पंचित पूजा शुरु हुई जो कि दिन में तकरीबन 2:00 बजे तक चली.

माता को लगा छप्पन भोग, पहुंचे हज़ारों लोग : 

सुप्रभात ने बताया कि बुधवार को पूजा सम्पन्न होने के बाद हवन हुआ तथा शाम को 4:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन हुआ. रात्रि 8:00 बजे महाआरती के साथ ही माता को छप्पन भोग लगाया गया. गुरुवार 31 अगस्त को कलश विसर्जन के साथ सालाना धर्मायोजन संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुसाफिर गंज के समस्त मोहल्ले वासियों के साथ-साथ जिले के कई प्रबुद्ध जन एवं संरक्षक मंडल तथा कार्यकारिणी सदस्यों का अहम योगदान है. 

संरक्षक मंडल में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी, वार्ड पार्षद शशि गुप्ता, व्यवसायी सचिन राय, सामाजिक कार्यकर्ता विशाल तिवारी, सुनील गुप्ता, डॉ यू पी सिंह, रामनारायण राय, सुरेंद्र कुमार राय, जितेंद्र राय, राम नारायण गुप्ता, बृजमोहन सेठ, मदन प्रसाद गुप्ता, पवन अग्निहोत्री उर्फ नन्हे जी, महेंद्र यादव, कपिल मुनि दूबे, बलिराम पाठक, पुतुल सिंह तथा सत्येंद्र सिंह शामिल थे. वहीं, कार्यकारिणी सदस्यों में जगनारायण केसरी, सोनू कुमार राजेश गुप्ता, प्रीतम श्रीवास्तव, शंकर जी वर्मा, शंकर जी चौरसिया, अरुण गुप्ता, प्रेम वर्मा, लालबाबू चौधरी, रवि वर्मा, योगेश तिवारी, प्रिंस सिंह, राजेश चौरसिया तथा सोनू रावत शामिल हैं. जय मां काली मुसाफिर गंज वाली पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर, सचिव सुप्रभात गुप्ता, उपसचिव पवन कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राजकमल गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, मुख्य पुजारी शिव मुनि गुप्ता, व्यवस्थापक किरण वर्मा, गुड्डू कुमार चौधरी, जेपी गुप्ता तथा मुख्य व्यवस्थापक राजेंद्र गुप्ता हैं.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments