आइजी विकास वैभव पहुंचेंगे बक्सर, युवाओं के सामने रखेंगे बिहार का गौरवशाली इतिहास ..

लोगों से आह्वान किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विकास सर के "आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान" को आगे बढ़ाने हेतु एक संकल्प लिया जाए और उनके ओजस्वी विचारों को सुना जाए.


 






- महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
- आयोजन को लेकर तेज की गई तैयारियां

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : लेट्स इंस्पायर बिहार बक्सर चैप्टर के द्वारा आगामी 16 सितंबर को दिन में 11 बजे से "बक्सर युवा संवाद कार्यक्रम" सह बक्सर उत्कृष्टता सम्मान का आयोजन "मानस भवन सभागार महर्षि विश्वामित्र कॉलेज" में किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता स्वयं कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र पाठक करेंगे.

इस संबंध में बक्सर चैप्टर के जिला कोऑर्डिनेटर उदय प्रताप ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरणास्रोत वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आइजी विकास वैभव का आगमन होने जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है.

ज्ञात हो कि आइपीएस विकास वैभव के मार्गदर्शन में बिहार की खोई हुई पहचान दिलाने के उद्देश्य से लेट्स इंस्पायर बिहार की शुरुआत हुई है. इसमें अब तक 62 हज़ार से अधिक संख्या में लोग अपनी स्वेच्छा से जुड़े और आगे भी जुड़ना जारी है.

कार्यक्रम संयोजक उदय प्रताप ने लोगों से आह्वान किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विकास सर के "आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान" को आगे बढ़ाने हेतु एक संकल्प लिया जाए और उनके ओजस्वी विचारों को सुना जाए.
 
उदय प्रताप ने बताया कि इस युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से आठ स्पीकर भाग लेंगे जिनमें राहुल कुमार सिंह (लेट्स इंस्पायर बिहार के मुख्य कोऑर्डिनेटर), वर्षा पाण्डेय ( द आर्ट ऑफ लिविंग, लाइफ कोच) रिचा वर्मा ( साइबर सुरक्षा एवम आईटी एक्सपर्ट) प्रदीप दूबे (पूर्व प्रत्याशी बक्सर विधानसभा), गोविंद नारायण सिंह ( सचिव, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार सासाराम), कुमार दीपक ( पर्यावरण अधिकारी, UNDP भारत) विनय रंजन आइआइटीएन दिल्ली (पुलिस उपाधीक्षक) पंकज भारद्वाज (वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक) शामिल हैं.

2021 में पहला युवा संवाद बक्सर जिला से ही शुरु हुआ था, अब फिर क़रीब दो साल के बाद पुनः युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा. इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अपना योगदान दे रहे लोगों में दीपक पाण्डेय, प्रियरंजन चौबे, सुमित उपाध्याय, प्रकाश पाण्डेय , सुनीत उपाध्याय, आशीष चौबे, हेमंत कुमार, कविंद्र पाठक, अमृता मिश्रा, प्रेरणा कुमारी, विनय मिश्रा इत्यादि लोग हैं.








Post a Comment

0 Comments