कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक तकरीबन 3600 किलोमीटर की जो यात्रा की गई उसकी आज वर्षगांठ है इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हो गई है, जिससे कि भाजपा बौखला गई है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अब इस बौखलाहट में कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसे इतिहास बदलने जैसा माना जा सकता है.
- वीर कुंवर सिंह चौक से महात्मा गांधी पार्क तक हुआ पैदल मार्च
- सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने किया नेतृत्व
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में एक पद यात्रा निकाली गई. इस दौरान इंडिया के जगह भारत शब्द का प्रयोग करने पर इसे इतिहास के साथ छेड़छाड़ बताया गया. पदयात्रा मॉडल थाना चौक के समीप बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरु हुई जो कि बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को याद कर तथा माल्यार्पण करने के साथ ही कमलदह पोखर पार्क स्थित महात्मा गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई.
इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक तकरीबन 3600 किलोमीटर की जो यात्रा की गई उसकी आज वर्षगांठ है इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हो गई है, जिससे कि भाजपा बौखला गई है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अब इस बौखलाहट में कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसे इतिहास बदलने जैसा माना जा सकता है. वह अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया के जगह रिजर्व बैंक आफ भारत, प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया का जगह प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत जैसी बातें लिखकर यह साबित कर रहे हैं कि वह स्वयं अमित शाह तथा भाजपा के अन्य नेता इंडिया गठबंधन से डर चुके हैं. ऐसे में इंडिया की जगह भारत कह रहे हैं तो फिर "खेलो इंडिया" और "मेक इन इंडिया" को भी बदल देंगे?
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार ओझा, पूर्व सचिव कामेश्वर पांडेय, धनजी पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष चौसा राजाराम पांडेय, प्रो डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मपुर राजू वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष इटाढ़ी कोमल पाठक, सिमरी जिलाध्यक्ष अजय ओझा, विनय सिंह, भोला ओझा त्रियोगी मिश्र, रवि श्रीवास्तव, संजय पांडेय, राज नारायण दूबे, गोपाल त्रिवेदी, रवि शंकर ओझा, महिमा शंकर उपाध्याय, रमाकांत चौबे, छोटे पांडेय, गौरव राय, गुड्डू, रामप्रसाद द्विवेदी, अशोक पांडेय, बुचा उपाध्याय, गोरखनाथ, प्रबुद्ध ओझा, लाल बाबू मिश्रा, प्रोफेसर पीके मिश्रा, राजा सिंह, भरत सिंह, अरविंद लाल, लाल ओझा, अभय मिश्रा अभिषेक पांडेय, अमरनाथ पांडेय, अरुण पांडेय, हरे राम तिवारी, अनिल उपाध्याय, पप्पू दूबे, संतोष पांडेय, सुधीर चौबे, चंदन चौबे, ईशान त्रिवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments