घर पर गिरी बिजली, दो टुकड़ों में बंट गई छत, टला बड़ा हादसा ..

अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली उनके टेंट हाउस के मकान की छत पर आ गिरी. बिजली गिरने से उनके के टेंट हाउस की कई पट्टियां टूट गई. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. टेंट हाउस स्वामी ने बताया की लगभग 8 लाख की क्षति हुई है.






- जिले के मुरार थाना क्षेत्र के केसठ गांव का है मामला
- घटना के बाद इलाके में मचा है हड़कम्प


बक्सर टॉप न्यूज बक्सर : जिले के मुरार थाना क्षेत्र के केसठ  गांव के बस स्टैंड डेरा पर बुधवार देर रात्रि को बारिश के साथ एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से गोदाम की मकान की पट्टियां टूटकर गिर पड़ी. पट्टियां व छत का हिस्सा गिरने से मकान के रखी गई कुर्सी, टेबुल, चरपाई,पंखा, डेक आदि मशीन भी मलबे में दब गई जिसके कारण टूट गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक केसठ गांव व आसपास के क्षेत्र में बुधवार की देर रात को तेज बारिश शुरू हो गई. बस स्टैंड डेरे पर ही जयरुदीन इदरीशी का मकान है. देर रात 1 बजे बारिश के दौरान 
सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा मौके पर पहुंचे और सभी को मुआवजा दिलाने का6त आश्वासन दिया.








Post a Comment

0 Comments