नव प्रोन्नत पुलिसकर्मियों को एसपी ने स्टार लगाकर दी नई जिम्मेदारी की बधाई ..

प्रमोशन मिलने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रमोशन पाने वाले सभी पुलिसकर्मी और अधिक निष्ठा से कार्य व कर्तव्यों को पालन करेंगे.

 







- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुई पीपिंग सेरेमनी
- नव प्रोन्नत निरीक्षकों ने एक दूसरे को दी बधाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में तैनात 85 पुलिस कर्मियों को प्रोन्नति मिली है जिनमें 24 पुलिस निरीक्षक, 52 पुलिस अवर निरीक्षक और 9 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बने हैं. प्रोन्नति मिलने के बाद बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम पिपिंग सेरेमनी में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रोन्नति पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी. मौके पर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी, अंचल निरीक्षक विमल दास व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. नव प्रोन्नत निरीक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दी.


इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रमोशन मिलने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रमोशन पाने वाले सभी पुलिसकर्मी और अधिक निष्ठा से कार्य व कर्तव्यों को पालन करेंगे.


विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए मिली प्रोन्नति : 

उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पुलिस के नए दायित्वों के निर्वहन, अनुसंधान एवं यातायात संचालन हेतु कार्यहित में उच्चतर पद के लिए कार्यकारी व्यवस्था के अंतर्गत पुलिस निरीक्षक, अवर पुलिस निरीक्षक व सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को उच्चतर प्रभार सौंपा गया एवं उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया गया है. 

मौके पर प्रोन्नति प्राप्त इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, दिनेश कुमार मालाकार, सुबोध कुमार, राजीव रंजन राय, अजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, रंजीत कुमार, बिगाउ राम, संजीव कुमार, मनोज कुमार पाठक, संतोष कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, राजेश मालाकार, राहुल कुमार, रंजना सिन्हा, विष्णुदेव कुमार, कुणाल कृष्ण, रामबदन सिंह, कंचन कुमारी, प्रियेश प्रियदर्शी, आलोक कुमार, बिंदेश्वरी कुमार, अंजू कुमारी और अनिल कुमार को बैच और बिल्ला लगाकर एसपी ने सम्मानित किया. 








Post a Comment

0 Comments