वीडियो : 10 दिसंबर से आयोजित हो रहा सीताराम विवाह महोत्सव, देशभर से पहुंचेंगे संत-महात्मा, कम्बल वाले बाबा का लगेगा दरबार ..

मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी, 10 दिसंबर से प्रारम्भ होकर मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी सोमवार दिनांक 18 दिसंबर तक सम्पन्न होने जा रहा है. जानकारी देते हुए आश्रम के महंत राजा रामशरण दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम देश-विदेश से कई संत और महात्मा पधार रहे हैं. साथ ही इस बार कंबल वाले बाबा भी अपना दरबार लगाएंगे. 







- महर्षि खाकी बाबा सरकार के 54 वें निर्वाण दिवस पर हो रहा आयोजन
- नया बाजार आश्रम में प्रतिवर्ष किया जाता है सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि इस वर्ष 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सीता राम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महर्षि श्री खाकी बाबा सरकार के 54 वें निर्वाण दिवस के अवसर यह आयोजन प्रतिवर्ष होता है. बक्सर में इस कार्यक्रम को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह होता है. इस कार्यक्रम में श्री सीता राम विवाह महोत्सव के साथ विशाल सत्संग समारोह भी आयोजित होगा. वहीं, श्री राम-जानकी जी का 22 वां पाटोत्सव भी मनाया जाएगा. समस्त कार्यक्रम सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम, नया बाजार में मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी, 10 दिसंबर से प्रारम्भ होकर मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी सोमवार दिनांक 18 दिसंबर तक सम्पन्न होने जा रहा है. जानकारी देते हुए आश्रम के महंत राजा रामशरण दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम देश-विदेश से कई संत और महात्मा पधार रहे हैं. साथ ही इस बार कंबल वाले बाबा भी अपना दरबार लगाएंगे. 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मलूक पीठाधीश्वर के साथ-साथ राष्ट्रीय संत मोरारी बापू के भी आने की संभावना है. महर्षि खाकी बाबा सरकार तथा मामा जी की कृपा से यह आयोजन प्रतिवर्ष निर्विघ्न संपन्न होता है. समस्त बक्सर वासी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देते हैं. आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं.

इन संत महात्माओं का होगा आगमन : 

4 संत और महात्मा पधार रहे हैं उनमें हिमालय के जगदगुरू श्री शंकराचार्य श्री ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी श्री वासुदेवानन्द सरस्वती, प्रख्यात राम कथा वाचन एवं राष्ट्रीय संत की उपाधि प्राप्त मोरारी बापू, राजस्थान के सीकर के श्वासाधाम से अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य वेदान्ती विश्व विख्यात राम कथा वाचक रमेश भाई ओझा, श्री अयोध्या धाम के लक्ष्मण किला से मैथिली रमण शरण जी महाराजन, श्रीधाम अयोध्या से ही श्री राघवाचार्य जी महाराज और श्री श्री अनन्त श्री सम्पन्न श्री विदेह नन्दिनी शरण जी पधार रहे हैं.

महंत ने बताया कि इस बार के कार्यक्रम में नवदिवसीय अष्टयाम श्री हरिनाम संकीर्तन, दमोह (म0प्र0) की संकीर्तन मण्डली द्वारा होगा. श्री राम चरितमानस का सामूहिक नवाह पारायण नित्य प्रति प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक होगा. प्रातः 10 बजे से 1:00 बजे तक नित्य श्री कृष्ण लीला राष्ट्रपति पदक प्राप्त बज कोकिल श्री फतेह कृष्ण स्वामी जी के निर्देशन में होगा. 

भोजन प्रसाद अपराह्न 1.00 बजे से 2.00 बजे तक वितरित होगा. अपराह्न 2:00 बजे से 3:00 बजे तक श्री सीताराम विवाह मिथिला पद गायन एवं झाँकी श्री विश्वनाथ शुक्ला श्रृंगारी जी, श्री मिथिला धाम के द्वारा की जाएगी.

सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री मलूक पीठाधीश्वर जगदगुरु श्री राजेन्द्र देवाचार्य जी महाराज, श्री धाम वृन्दावन के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा होगी जबकि सायं 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक समागत आचार्य, सज्जन तथा विद्वतजनों के द्वारा कथा, कीर्तन एवं प्रवचन किया जाएगा. रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक नित्य रामलीला पूज्य श्री मामाजी के परिकरों द्वारा की जाएगी.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments