रेडक्रॉस प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न, सुरेश अग्रवाल की टीम निर्वाचित ..

बताया कि जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर रेड क्रॉस के प्रबंधन कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हो गया. दूसरे चरण में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चयन करेंगे तथा सचिव को मनोनीत करेंगे.







- प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव हुआ सम्पन्न
- नगर भवन सभागार में सम्पन्न हुई चुनावी प्रक्रिया

बक्सर, टॉप न्यूज, बक्सर : रेडक्रॉस की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. चुनाव में सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता वाली टीम पूर्ण बहुमत से जीत गई. इसके पूर्व दिन में 11:00 बजे स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में चुनाव शुरु हुआ जिसमें सदस्यों में हाथ उठाकर अपने प्रत्याशियों का चुनाव किया. इस दौरान नगर भवन में सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के बीच चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. शाम चार बजे जिला पदाधिकारी के कार्यालय में बैठक के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव आदि के नामों की घोषणा होगी.

चुनाव शुरू होने के बाद काफी संख्या में मतदाता इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर कर दिए गए क्योंकि उनके पास रेडक्रॉस के सदस्यता का मूल प्रमाण पत्र नहीं था. जो सदस्य मतदान से वंचित किए गए. उन्होंने मुख्य द्वार पर ही हंगामा भी किया लेकिन बाद में उन्हें समझा-बुझाकर हटा दिया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर रेड क्रॉस के प्रबंधन कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हो गया. दूसरे चरण में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चयन करेंगे तथा सचिव को मनोनीत करेंगे.

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सुरेश कुमार अग्रवाल, सौरभ तिवारी, दीपक अग्रवाल, राजू कुमार राय उर्फ झब्बू, सुमित मानसिंहका, मीना सिंह, जयमाल, निसार अहमद, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल, दिनेश जायसवाल, सचिन कुमार डॉ अनिल सिंह, शंकर अग्रवाल सत्येंद्र सिंह, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, स्नेहाशीष वर्धन, दौलत चंद गुप्ता, मनोज कुमार राय, राजीव सिंह, नियामतुल्लाह फरीदी, अविनाश जायसवाल, अरविंद चौबे, रितेश उपाध्याय, गिरधारी लाल अग्रवाल ओम जी यादव शामिल हैं.










Post a Comment

0 Comments