दो दिन पूर्व भी उसने सिग्नल केबल वहां बेचा था. इस सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो कबाड़ दुकान से रेलवे का सिग्नल केबल जलाकर उससे निकाला हुआ तांबा बरामद किया गया. इसके बाद कबाड़ संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
- रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ऑपरेशन रेल संपत्ति सुरक्षा के तहत हुई कार्रवाई
- आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर चला अभियान
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आरपीएफ के द्वारा "ऑपरेशन रेल संपत्ति सुरक्षा" के तहत रेलवे के चोरी के केवल तथा अन्य उपकरण बेचने और खरीदने के आरोप में कबाड़ी दुकानदार और चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि सिग्नल केबल चोरी करने वाले एवं सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ करने वाले तथा चोरी की संपत्ति खरीदने वाले कबाड़ संचालकों के विरुद्ध उनके निर्देशन में ऑपरेशन रेल संपत्ति सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसमें उप निरीक्षक दिनेश चौधरी एवं उपनिरीक्षक विजेंद्र मुवाल के साथ सहायक उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव एवं आरक्षी अरविंद कुमार के द्वारा रात में सिग्नल केबल एवं सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रॉसिंग के पास से सिग्नल केबल चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा गया. उसने कुछ खास में बताया कि वह बक्सर रेलवे स्टेशन के सिग्नल स्टोर से केबल चुरा कर लाया है.
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संतोष कुमार यादव बताया और अपना पता भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के लाल का टोला बताया. उसने बताया कि कई बार चोरी किया हुआ सिग्नल केबल उसने नया बाजार वार्ड संख्या 8 बीडीओ ब्लॉक के समीप स्थित कबाड़ी दुकान संचालक हबीबुल्लाह शाह उर्फ पर्ची को बेचा है. दो दिन पूर्व भी उसने सिग्नल केबल वहां बेचा था. इस सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो कबाड़ दुकान से रेलवे का सिग्नल केबल जलाकर उससे निकाला हुआ तांबा बरामद किया गया. इसके बाद कबाड़ संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे न्यायालय आरा भेजा गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
0 Comments