सूचना मिलते ही जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी आवास पर पहुंचकर दुख व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी. बुधवार को दिन में चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
- निधन पर तमाम सामाजिक लोगों ने जताया दुख
- लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की शाम ली अंतिम सांस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एसपी मनीष कुमार को पितृ शोक हुआ है. उनके पिता का निधन मंगलवार की देर रात सरकारी आवास पर हाे गया. वह तकरीबन 90 वर्ष के थे और लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. निधन की सूचना मिलते ही जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी आवास पर पहुंचकर दुख व्यक्त किया तथा परिजनों को सांत्वना दी. बुधवार को दिन में चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बिहार प्रदेश के बेगुसराय जिले के निवासी मनीष कुमार वर्तमान में जिले में बतौर एसपी कार्यरत हैं. उनके पिता जगदीश प्रसाद की तबीयत कुछ दिनाें से खराब चल चल रही थी. स्व. जगदीश प्रसाद अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
एसपी के भाई रजनीश कुमार उर्फ मंटू ने उन्हें मुखाग्नि दी. श्मशान घाट पर पूजारी पाेंगा बाबा ने विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराया वहीं लाल माेहर डाेम ने मुखाग्नि के लिए अग्नि दी. माैके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्र, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के साथ सभी थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी माैजूद थे. वहीं सदर विधायक संजय तिवारी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, रेडक्रॉस जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, संजय सिंह, कमलेश पाल, टुनटुन यादव समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
0 Comments