अभियान चिराग के तहत साबित खिदमत फाउंडेशन ने डुमरांव में किया कम्बल वितरण ..

साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी जिलाध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने बताया यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है. ताकि ठंड में ठिठुरते लोगों को सहारा दिया जा सके.






- मानवाधिकार एवं राष्ट्रीय न्याय संस्था के तहत हुआ आयोजन
- एक माह में बांटे जा चुके हैं 300 जरूरमंदों को कम्बल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था के द्वारा शुरू की गई योजना चिराग के तहत डुमरांव रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच कंबल  वितरित किया गया. इस दौरान संस्था के सदस्य मौजूद रहे.

जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी जिलाध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने बताया यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है. ताकि ठंड में ठिठुरते लोगों को सहारा दिया जा सके.

उन्होंने बताया कि डुमरांव में तीसरे पड़ाव पर लगभग 100 लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नासिर हुसैन ने सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों को उनके तरफ से बधाई दी गई. डॉ दिलशाद ने बताया कि पिछले महीने से शुरु चिराग कार्यक्रम के तहत लगभग 300 लोगों के बीच कंबल वितरित किया जा चुका है. बीती रात आयोजित कार्यक्रम में राजू कुमार, मनोज पांडेय, नासिर हुसैन, नसीम अहमद, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.










Post a Comment

0 Comments