बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त के अतिरिक्त रेलवे के अन्य माध्यमों से रेल यात्री लगातार शिकायत कर रहे थे. आरपीएफ कमांडेंट प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर अभियान चला कर कुल 437 लोगों को पकड़ा गया. जिसमें 433 लोगों को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.
- बक्सर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अभियान
- वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा कर रहे निर्देशन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करने वाले रेल यात्रियों से एक महीने में 1.76 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूले हैं. दरअसल, आरपीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि महिला और दिव्यांग कोच में आम रेल यात्री सफर कर रहे हैं. जिसके बाद आरपीएफ ने जनवरी महीने में अभियान चलाते हुए एक महीने में 437 लोगों को अलग-अलग रेलवे एक्ट उल्लंघन के जुर्म में पकड़ा.
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त के अतिरिक्त रेलवे के अन्य माध्यमों से रेल यात्री लगातार शिकायत कर रहे थे. आरपीएफ कमांडेंट प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर अभियान चला कर कुल 437 लोगों को पकड़ा गया. जिसमें 433 लोगों को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. वहीं दो रेल यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया.
पकड़े गए रेल यात्रियों से आरपीएफ ने 1 लाख 76 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है तथा अब तक तकरीबन 100 लोगों को पकड़ा जा चुका है.
वीडियो :
0 Comments