क्रिकेट खेलने को लेकर आपस में मारपीट की घटना हुई थी. उसे मामले में उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. ना ही इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई, जिसके कारण पुनः दोनों समुदायों के पक्षों के बीच दोबारा मारपीट की घटना घटित हुई.
- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के अध्यक्ष हैं मुकेश कुमार
- दो समुदायों के बीच तनाव के कारक बनने का आरोप
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नया भोजपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार को कर्तव्यहीनता तथा वरीय पदाधिकारी को गुमराह करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, साथ ही साथ उनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई भी जारी है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, ओपी अध्यक्ष पर यह आरोप है कि बीते दिनों दो समुदाय के लड़कों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर आपस में मारपीट की घटना हुई थी. उसे मामले में उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. ना ही इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई, जिसके कारण पुनः दोनों समुदायों के पक्षों के बीच दोबारा मारपीट की घटना घटित हुई. इस बात की सूचना भी वरीय पदाधिकारी को नहीं दी गई. फलस्वरुप दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.
0 Comments