उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. तथा ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्राथना की. मौके पर लोगों ने उनके मिलनसार स्वभाव तथा कृतित्व की सराहना की.
- 23 जनवरी को हृदयघात से हो गया था निधन
- रविवार को ब्रह्मभोज के पश्चात आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह इंटक के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय रामेश्वर नाथ राय के निधन के पश्चात रविवार को ब्रह्मभोज के साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम उनके मॉडल थाना चौक के समीप स्थित आवास पर आयोजित किया गया था, जिसमें उनके बड़े भाई कांग्रेस के पूर्व विधायक सिद्धनाथ राय समेत अन्य स्वजन तथा तमाम जानने वाले लोग मौजूद रहे.
सभी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. तथा ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्राथना की. मौके पर लोगों ने उनके मिलनसार स्वभाव तथा कृतित्व की सराहना की एवं कहा कि ऐसे महान शख्सियत का अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद एक ऐसी रिक्ति हुई है जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती.
मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्र, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, वरिष्ठ नेता अनिल उपाध्याय, सिद्धेश्वरा नंद बक्सरी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशांक शेखर, नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कांग्रेस नेता अरविंद देवता पांडेय, गुप्तेश्वर चौबे, कर्मचारी यूनियन नेता संजय त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments