डी ए वी में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का हुआ आयोजन ..

प्रत्येक वर्ग (बालक एवं बालिका) से अधिक से अधिक संख्या में बालक एवम बालिकाओं ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता  के उद्घाटन समारोह में कबूतरों के जोड़े, रंग-बिरंगे गुब्बारों का समूह एवं प्रतियोगिता शुभंकर को खुले आसमान में उड़ाकर किया गया.









- लगभग 2000 छात्र एवं छात्राओं ने लिया हिस्सा
- सुबह 7 से आयोजित हुई थी खेलकूद प्रतियोगिता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डी ए वी पब्लिक स्कूल लालगंज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 2000 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 7 बजे किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय प्रधान सह क्षेत्रीय निदेशक वी आनंद कुमार के निर्देशन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया गया. 
इस प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रकार के खेल-कूद और स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें जलेबी दौड़, तीन पैर की दौड़, सैक दौड़, स्टैंडिंग बोर्ड कूद, स्पून मार्बल दौड़, किताब बैलेंसिंग दौड़, सुई धागा दौड़, 50 मीटर की दौड़,100 मीटर की दौड़, ऊंची दौड़, लंबी दौड़ इत्यादि प्रमुख थे.

प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग (बालक एवं बालिका) से अधिक से अधिक संख्या में बालक एवम बालिकाओं ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता  के उद्घाटन समारोह में कबूतरों के जोड़े, रंग-बिरंगे गुब्बारों का समूह एवं प्रतियोगिता शुभंकर को खुले आसमान में उड़ाकर किया गया.

विद्यालय के शिक्षकों ने  उद्घाटन भाषण में इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल कूद प्रतियोगिता का अपना एक विशेष महत्व होता है जो कि प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में सदैव विजेता बनने की प्रेरणा देता रहता है एवं जीवन के प्रत्येक दौर में उसे सभी प्रकार की समस्याओं पर विजय प्राप्त करने का हौसला देते रहता है अतः प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में सदैव खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहना चाहिए. इससे उनके  सर्वांगीण विकास होते रहने मे मदद मिलते रहता है.

ज्ञात हो कि आज की विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रतिभागियों में सुमित राज, प्राची कुमारी, प्रीतम राज, आयशा सिंह, प्राची कुमारी, अमन कुमार, वैष्णवी कौशिक, रुद्र दूबे, विष्णु प्रताप, रौनक कुमार, आयुष्मान कुमार, आयुष कुमार, निखिल कुमार, उज्ज्वल कुमार, सोनम सिंह, अंशिका उपाध्याय, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, अनन्या मिश्रा, सुनृष्टमा एवम सोनी कुमारी इसी प्रकार रजत पदक विजेता अंतेश्वर प्रसाद, मोहित यादव, विवेक कुमार सिंह, रिशु कुमार सिंह, विभोर सिंह, गोपाल सिंह, सत्ताब, मयंक कुमार, माही यादव, आर्यन यादव, श्रेया कुमारी, गौरव कुमार, काजल कुमारी, श्रृष्टि सिंह, अभिनव पांडेय, आदित्य चौरसिया, आदित्य कुमार, कृति कुमारी, अभ्या कुमारी, आर्यन कुमार, रोहन मिश्रा, आराध्या सिंह, पलक कुमारी, नेहा कुमारी, आर्या सिंह, अंशु कुमारी, वैष्णवी राज , मानवी कुमारी, आकांक्षा प्रमुख हैं. 

कांस्य पदक विजेता अखिल सिन्हा, अनेश्वर कुमार, सूर्यांशु केशरी, आरुषि कुमारी, उज्ज्वल दूबे, ट्विंकल सिंह, रौनक कुमार यादव, अल्फिया, बलिराम, खुशी कुमारी, यश कुमार, यश कुमार, भूमी राय, प्रियांशु कुमारी, उज्ज्वल कुमार, ईशा कुमारी इत्यादि शामिल हैं.

पूरी प्रतिस्पर्धा के दौरान अपने आकर्षक एवं ओजपूर्ण उद्घोषणा से विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक अजय कुमार शर्मा एवम सामाजिक शिक्षक आलोक कुमार ने समां बांध दिया जोकि दर्शकों द्वारा बहुत ही सराहा गया. आज के कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था एवम संचालन का कार्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अंगद शुक्ला, संजय कुमार सिंह एवं विनोद कुमार चौबे द्वारा किया गया. कार्यक्रम विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रीना शर्मा जी की देख-रेख में संचालित हुआ.

कार्यक्रम के समापन समारोह में सुश्री रीना शर्मा ने विद्यालय के सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवम विद्यालय सदस्यों का आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग और समर्थन के बिना इस कार्यक्रम को सफल बनाना बहुत ही कठिन होता.










Post a Comment

0 Comments