नगर के विकास हेतु अगामी वित्तीय वर्ष में 1 अरब 61 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जाएंगे. हालांकि जितना खर्च नगर परिषद कर रही है उसे 35 करोड़ ज्यादा आय का अनुमान भी है.
- बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट
- तय की गई अलग-अलग मदों में खर्च की जाने वाली राशि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के विकास हेतु अगामी वित्तीय वर्ष में 1 अरब 61 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जाएंगे. हालांकि जितना खर्च नगर परिषद कर रही है उसे 35 करोड़ ज्यादा आय का अनुमान भी है. बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद कमरून निशा उपमुख्य पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम तथा अनिवार्य पार्षद तथा नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे.
नगर परिषद बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिए अनुमानित बजट 1,61,61,20,761.00 (एक अरब एकसठ करोड़ एकसठ लाख बीस हजार सात सौ एकसठ) रुपये सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसमें से अनुमानित राजस्व व्यय हेतु 70,01,52,585.00 (सतर करोड़ एक लाख बावन हजार पाँच सौ पचासी) रुपये एवं अनुमानित पूंजीगत व्यय हेतु 91,59,68,176.00 (एकानबे करोड़ उनसठ लाख अड़सठ हजार एक सौ छिहतर) रुपये, स्थापना व्यय मद् के अन्तर्गत 11,23,41,335.00 (ग्यारह करोड़ तेइस लाख एकतालिस हजार तीन सौ पैंतीस) रुपये तथा प्रशासनिक व्यय के अन्तर्गत 3,07,19688.00 (तीन करोड़ सात लाख उन्नीस हजार छः सौ अठासी) रुपये का प्रावधान है. परिचालन एवं संरक्षण मद के अन्तर्गत यथा-कचड़ा संग्रहण, वार्डों की साफ-सफाई, बिजली और इंधन, मरम्मत एवं रख-रखाव इंफ्रास्ट्रक्चर सम्पति, नागरिक सुविधा, इमारतें, वाहन इत्यादि के रख-रखाव हेतु 39,36,72,813.00 (उनतालिस करोड़ छतीस लाख बहतर हजार आठ सौ तेरह) रुपये व्यय का उपबंध किया गया है.
कार्यक्रम संबंधित व्यय मद के अन्तर्गत संक्रामक रोगों से बचाव एवं रोगथाम, फॉगिंग छिड़काव, प्राकृतिक आपदा से बचाव, स्वच्छ शहर के लिए विशेष अभियान छठ, दिपावली, दुर्गा पुजा, शब-ए-बारात पर्व त्योहार आदि के लिए, पियाऊ, कम्बल वितरण इत्यादि मद् में 16,34,08750.00 (सोलह करोड़ चौतीस लाख आठ हजार सात सौ पचास) रुपये का उपबंध किया गया है.
शहरी गरीबों के लिए आधारभूत सेवाए हेतु 67,89,89871.00 (सड़सठ करोड़ नवासी लाख नवासी हजार आठ सौ एकहतर) रुपये है.
राजस्व एवं पूँजीगत अनुमानित आय 1,97,07,07,579.00 (एक अरब संतानबे करोड़ सात लाख सात हजार पाँच नवासी) रुपये संभावित है. व्यय के उपरान्त कुल राशि 35,45,86,817.00 (पैतीस करोड़ पैतालिस लाख छियासी हजार आठ सौ सतरह) रुपये बचत का अनुमान है.
0 Comments