कुछ ही देर में शुरु होगा विश्वामित्र महोत्सव, बहेगी सुरों की सरिता, पहुंचेंगे नामचीन कलाकार ..

कार्यक्रम में देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन हेतु मौका दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से विश्वामित्र महोत्सव की सारी तैयारियां कर ली गई है.










- किला मैदान में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
- देश के सुविख्यात तथा स्थानीय कलाकार होंगे शामिल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड बक्सर अंतर्गत विश्वामित्र महोत्सव 2024 का आयोजन किला मैदान बक्सर में किया जा रहा है. इस महोत्सव के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 4:00 बजे से होगी. इस कार्यक्रम में देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन हेतु मौका दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से विश्वामित्र महोत्सव की सारी तैयारियां कर ली गई है.

कार्यक्रम के आरंभ में स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी अपनी मनोरम प्रस्तुति का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें विश्वास शर्मा (शास्त्रीय गायन), सोनी कुमारी (शास्त्रीय गायन), भावना पाण्डेय (भोजपुरी लोकगीत), गुडु पाठक (बॉलीवुड गीत), दीपक कुमार यादव (सुगम संगीत), आर्यन बाबू (भोजपुरी लोक संगीत), चंदन यादव (सुगम संगीत), शैलेंद्र कुमार (कत्थक नृत्य), रितम दुबे (लोक नृत्य), रंजीत कुमार एकल गीत (भजन), प्रिंस कुमार (एकल बांसुरी वादन) एवं ज्योति कुमारी (एकल लोक गीत) की प्रस्तुति दी जाएगी.

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत के बाद ताड़का वध (सिनेमेड एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति), विनोद राठौड़ (गायक), स्पीड डांस ग्रुप, आर्यन बाबू (भोजपुरी गायक), चांदनी मुखर्जी (गायिका) एवं साकार कलाकृति ग्रुप के द्वारा भी अपनी मनोरम प्रदर्शन की प्रस्तुति दी जाएगी. इस अवसर पर बक्सर जिलें के सभी जिलेवासी सादर आमंत्रित हैं.










Post a Comment

0 Comments