भोजपुरी गायक छोटू पांडेय व गजल गायक पंकज उधास के निधन पर शोक सभा आयोजित ..

कहा कि भोजपुरी गायक छोटू पांडेय जिले उभरते हुए लोक कलाकार थे. भोजपुरी इंडस्ट्री में छोटू पांडेय धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना रहे थे. अचानक घटी इस घटना से 'डाब' परिवार पूरी तरह आहत है. उनके मौत से पूरे भोजपुरी जगत में शोक का माहौल है. 









- कैमूर में हुई थी भीषण सड़क दुर्घटना, छोटू पांडेय व अन्य कलाकारों की हुई दर्दनाक मौत 
- हृदय घाट से हो गया था गजल गायक पंकज उधास का निधन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भोजपुरी गायक छोटू पांडेय एवं अन्य साथी कलाकार की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत पर बक्सर जिला कलाकार संघ ने शोक व्यक्त किया है. वहीं संघ द्वारा गजल गायकी के सम्राट पंकज उधास के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त की गई. इसको लेकर डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन आफ बक्सर 'डाब' द्वारा स्थानीय रामेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता 'डाब' के अध्यक्ष सुरेश संगम व संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने की. इस मौके पर मृतात्मा की शांति व इस दुखद घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करने हेतु दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई. 

शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 'डाब' के अध्यक्ष सुरेश संगम व महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि भोजपुरी गायक छोटू पांडेय जिले उभरते हुए लोक कलाकार थे. भोजपुरी इंडस्ट्री में छोटू पांडेय धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना रहे थे. अचानक घटी इस घटना से 'डाब' परिवार पूरी तरह आहत है. उनके मौत से पुरे भोजपुरी जगत में शोक का माहौल है. इनका एक बहुत सुपरहिट गाना लोगों के जेहन में आज भी ताजा है. 

'डाब' के पदाधिकारी द्वय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि काफी कम वक्त में छोटू हम लोगों के बीच से चले गए. इस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है. दूसरी तरफ गजल गायकी के लिए मसहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 'डाब' के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना प्रकट की है. पदाधिकारियों ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि स्व पंकज उधास एक कुशल गजल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनायी थी. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. स्व पंकज उधास ने कई फिल्मों में भी गायक के रूप में अपनी आवाज दी. उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी.

शोकसभा में 'डाब' के अध्यक्ष सुरेश संगम, महासचिव हरिशंकर गुप्ता, डा0 जी कुमारी, सचिव अभिषेक जायसवाल, सचिव रवि वर्मा, सचिव विराट मिश्रा, भोजपुरी गायक पंकज सिंह, अनीशा राय, रवि शर्मा, राहुल यादव, के अलावे श्री रामेश्वरनाथ मंदिर सेवाश्रम न्यास समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार के अलावे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आदित्य चौधरी ने भी शोक संवेदना प्रकट किया.










Post a Comment

0 Comments