कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों की अवरुद्ध अभिरुचि एवं उनकी कलात्मकता और व्यक्तित्व को निखरता है. उनके अंदर की रचनात्मकता प्रदर्शित होती है. बच्चे भी आज पूरे उत्साह से इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं.
- गेम विद गिफ्ट कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
- विभिन्न वर्गों के बच्चों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
- कार्यक्रम के दौरान निखर कर सामने आई बच्चों की प्रतिभा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय के बाइपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के परिसर में फूड फेस्टिवल एवं गेम विद गिफ्ट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉक्टर आरआरबी सिंह, उपनिदेशक उर्मिला सिंह व सचिव सरोज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक आरआरबी सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों की अवरुद्ध अभिरुचि एवं उनकी कलात्मकता और व्यक्तित्व को निखरता है. उनके अंदर की रचनात्मकता प्रदर्शित होती है. बच्चे भी आज पूरे उत्साह से इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं.
कार्यक्रम में पत्रकार डॉ शशांक शेखर, बिहारी सर, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।. अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न तरह के व्यंजनों का अवलोकन किया एवं उनकी रुचि एवं उनकी पाक कला की प्रशंसा की.
फूड फेस्टिवल में वर्ग 6, 7, 8 एवं नवम के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों में गाजर का हलवा, अप्पम, इडली, डोसा, सांभर, रायता, इटालियन फूड, गुलाब जामुन, ब्रेड पकौड़ा, पापड़ी चाट, फ्रूट चार्, चौमिन, पानी पुरी, गोलगप्पा, सैंडविच, रसगुल्ला, मोमोज, मैगी, बर्गर, कोल्ड कॉफी शामिल थे.
दूसरी तरफ गेम विद गिफ्ट के आयोजन में डॉट टारगेट, कॉइन इन, वॉटर बैलून, टारगेट रिंग, विद गिफ्ट आदि गेम्स थे. जिनमें प्रथम पुरस्कार वाटर कलर पैकेट, द्वितीय कलर पैकेट, तृतीय पुरस्कार के तौर पर पेंसिल सेट रखा गया था. बच्चों ने सभी पुरस्कारों को जीता वह भरपूर आनंद उठाया. इस फूड फेस्टिवल में वर्ग 9 के अमन राज, पवन ने चाऊमीन बनाया था. वर्ग पांच के मयंक एवं विशाल ने अप्पम डिश बनाया था, वर्ग 5 के आदित्य हंस व अक्षत ने कोल्ड कॉफी बनाया था, वर्ग 6 के सागर, राजवीर ने गाजर का हलवा बनाया था, वर्ग 6 के नैतिक कुमार ने साउथ इंडियन थाली बनाई थी.
समापन के अवसर पर विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को मनोरंजन के साथ उनकी कलात्मक अधूरी अभिरुचि को बढ़ावा देता है. इस तरह के आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए. उक्त अवसर विद्यालय के शिक्षक विनय तिवारी, विनोद उपाध्याय, ललित कांत, सुनील सिंह, वरुण कुमार, अरुण उपाध्याय, अतुल चंद, एस कुमार आदि उपस्थित रहे.
0 Comments