महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी का तबादला मुजफ्फरपुर हाे जाने और एससीएसटी थानाध्यक्ष नंदू कुमार का तबादला हाेने के बाद से प्रभार में चल रहे महिला और अनुसूचित जाति जनजाति थाने को नए थानाध्यक्ष प्राप्त हुए हैं.
- एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर मिली जिम्मेदारी
- पुलिस कार्यालय से जारी हुआ नव पदस्थापन का आदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी का तबादला मुजफ्फरपुर हाे जाने और एससीएसटी थानाध्यक्ष नंदू कुमार का तबादला हाेने के बाद से प्रभार में चल रहे महिला और अनुसूचित जाति जनजाति थाने को नए थानाध्यक्ष प्राप्त हुए हैं. इसका तिवारी को जहां महिला थाने की थानाध्यक्ष बनाया गया है वही अजय कुमार को अनुसूचित जाति-जनजाति थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
दरअसल पिछले दिनों चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिले में 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत कर चुके पुलिस कर्मियों का तबादला दूसरे जिलों में हो गया था जिसके बाद कई थानों के थानाध्यक्ष के पद रिक्त थे. ऐसे में काेरान सराय थाने से कुछ समय पूर्व ही महिला थाने में पहुंची सब इंस्पेक्टर कनिष्का तिवारी को सोमवार से महिला थाने बक थानाध्यक्ष जबकि बगेन गोला थाने से आए अजय कुमार को एससीएसटी थानाध्यक्ष बनाया.
0 Comments