आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे बंदी की इलाज के दौरान मौत ..

तबीयत खराब होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार की उनका निधन हो गया. 97 वर्षीय बंदी के निधन के बाद उनके परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उनके हवाले कर दिया गया.











- रोहतास जिले के बंदी को वर्ष 2014 में हुई थी सजा
- 24 जनवरी से बीमार चल रहे थे बंदी, अस्पताल में चल रहा था इलाज

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक हत्या रूपी बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है वह 1981 में हुई हत्या के एक मामले में सजा भुगत रहे थे कुछ दिनों पूर्व उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार की उनका निधन हो गया. 97 वर्षीय बंदी के निधन के बाद उनके परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उनके हवाले कर दिया गया.

जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शिव शंकर दूबे उर्फ पावल दूबे रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना के कठडीहरी गांव के निवासी थे. उन्हें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय रोहतास के द्वारा 17 जनवरी 2014 को सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उन्हें मंडल कारा सासाराम भेजा गया था, जहां से 13 सितंबर 2018 को वह बक्सर केंद्रीय कार्यालय भेजे गए थे. 24 जनवरी को उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था. लेकिन गुरुवार की सुबह तकरीबन 10:05 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
















Post a Comment

0 Comments