डेडलाइन से पूर्व ही दुरुस्त हो गई पांडेय पट्टी पावर सबस्टेशन की तकनीकी खराबी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति शुरु ..

10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया. ऐसे में रविवार के डेडलाइन से पूर्व शनिवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई. 










- आरा की एमआरटी टीम के सहयोग से दुरुस्त हुआ 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर
- रविवार तक दूर करनी थी तकनीकी खराबी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मियों के अथक प्रयास से पांडेय पट्टी पावर सब स्टेशन के 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया. ऐसे में रविवार के डेडलाइन से पूर्व शनिवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई. 

जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कर्मी नीरज सिंह ने बताया कि बक्सर ग्रामीण के कनीय अभियंता अतुल यादव, सहायक अभियंता एवं अन्य कर्मियों के द्वारा आरा की एमआरटी टीम के साथ मिलकर मात्र तीन दिनों में ही 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को ठीक कर लिया गया है. शनिवार की देर शाम 9:00 बजे से ही सभी फीडर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति शुरु कर दी गई.










Post a Comment

0 Comments