पहली अप्रैल से प्रातः काल से होगा न्यायालय का संचालन ..

आदेश के आलोक में अब जिले के सभी न्यायालय प्रातः कालीन समयानुसार चलेंगे. दरअसल, गर्मियों के दिनों में न्यायालय का संचालन सुबह से कर दिया जाता है ताकि अधिवक्ताओं न्यायिक कर्मियों व वादकारियों को कोई परेशानी ना हो.












- जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय से जारी हुआ आदेश
- अधिवक्ताओं तथा वाद कारियों को होगी सहूलियत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 1 अप्रैल यानि सोमवार से व्यवहार न्यायालय बक्सर व अनुमंडल न्यायालय डुमराँव के संचालन का समय प्रातः काल से कर दिया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय से जारी उक्त आदेश के आलोक में अब जिले के सभी न्यायालय प्रातः कालीन समयानुसार चलेंगे. दरअसल, गर्मियों के दिनों में न्यायालय का संचालन सुबह से कर दिया जाता है ताकि अधिवक्ताओं न्यायिक कर्मियों व वादकारियों को कोई परेशानी ना हो.

जारी आदेश के अनुसार अब 29 जून तक न्यायालय सुबह 7:30 बजे से 10:00 तक चलेंगे. भोजनावकाश 10:00 से 10:30 बजे होगा. वहीं पुनः सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालन का समय निर्धारित किया गया है. अधिवक्ता संघ के महासचिव विदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि न्यायालय का संचालन प्रातः काल में कर दिए जाने से अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को गर्मी के दिनों में काफी राहत होगी.










Post a Comment

0 Comments