12.70 लाख की शराब भरे दो वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार ..

1,587 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. बरामद शराब की अनुमानित 12 लाख 70 लाख रुपये आंकी जा रही है. तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए वाहन पर डाक पार्सल लिखवा रखा था, लेकिन उनकी यह चालाकी काम नहीं आई और जांच में वह पकड़े गए.













- उत्पाद विभाग की पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- गिरफ्तार तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बीते दो दिनों के अंदर उत्पाद विभाग की पुलिस ने दो पिकअप वाहनों में लदी भारी मात्रा में शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1,587 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. बरामद शराब की अनुमानित 12 लाख 70 लाख रुपये आंकी जा रही है. तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए वाहन पर डाक पार्सल लिखवा रखा था, लेकिन उनकी यह चालाकी काम नहीं आई और जांच में वह पकड़े गए.

जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि वीर कुंवर सिंह सेतु से पुलिस ने शुक्रवार को एक पिकअप वाहन जब्त किया. पिकअप वाहन में 70 पेटियों में भरी हुई 621 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जबकि शनिवार को अहिरौली के समीप से पिकअप वाहन में अलग-अलग ब्रांड व मात्रा की 966 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.










Post a Comment

0 Comments